कमलेश तिवारी हत्याकांड में महाराष्ट्र के मुस्लिम बिजनेसमैन का एंगल, चौथे आरोपी को लेकर पुलिस ने किए ये दावे

By भाषा | Published: October 22, 2019 01:31 PM2019-10-22T13:31:04+5:302019-10-22T13:31:04+5:30

कमलेश तिवारी हत्याकांड:18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।

kamlesh tiwari Murder case update Maharashtra ATS arrests 4th accused muslim businessman | कमलेश तिवारी हत्याकांड में महाराष्ट्र के मुस्लिम बिजनेसमैन का एंगल, चौथे आरोपी को लेकर पुलिस ने किए ये दावे

कमलेश तिवारी हत्याकांड में महाराष्ट्र के मुस्लिम बिजनेसमैन का एंगल, चौथे आरोपी को लेकर पुलिस ने किए ये दावे

Highlightsपुलिस को यह भी शक है कि सैयद आसिम अली ने इस अपराध में बड़ी भूमिका निभाई है उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को दो और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख- 2.5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। 

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पिछले सप्ताह लखनऊ में हत्या के सिलसिले में नागपुर से गिरफ्तार 29 साल का व्यापारी इस मामले में पकड़े गये दूसरे लोगों से लगातार संपर्क में था। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस को यह भी शक है कि सैयद आसिम अली ने इस अपराध में बड़ी भूमिका निभाई है जिसे महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नागपुर के मोमिनपुरा इलाके से पकड़ा था। पुलिस इसे इस हत्याकांड के चौथे आरोपी के तौर पर देख रही है। दो मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद पर यूपी पुलिस ने 2.5 लाख- 2.5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। यूपी पुलिस का कहना है कि जो भी कोई इन दोनों आरोपियों की जानकारी देगा, उस इनाम के तौर पर ये राशि दी जाएगी। 

हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख तिवारी (45) की 18 अक्टूबर को लखनऊ के नाका हिंडोला में उनके घर में हत्या कर दी गयी थी। वह पहले हिंदू महासभा से जुड़े थे। महाराष्ट्र एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक विक्रम देशमाने ने कहा, ‘‘अली से पूछताछ में पता चला है कि उसने तिवारी की हत्या में बहुत अहम भूमिका निभाई। उसके मोबाइल फोन कॉल रिकार्ड और अन्य जांच में पता चला है कि वह अन्य आरोपियों से संपर्क में था।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल सोमवार को नागपुर पहुंचा था। एक अधिकारी के अनुसार अली को नागपुर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उत्तर प्रदेश पुलिस को आगे पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाने के लिहाज से ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दे दी। अली के अलावा पांच अन्य लोगों को हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है जिनमें तीन गुजरात से हैं। लखनऊ में हिन्दु समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में गुजरात के सूरत जिले के निवासी तीन लोगों समेत कुल पांच लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। 

Web Title: kamlesh tiwari Murder case update Maharashtra ATS arrests 4th accused muslim businessman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे