मंदिर में चोरी से पहले चोरों ने जहर देकर सात कुत्तों को मार डाला, दरवाजा तोड़कर दानपेटी से रुपये चुराए, लोगों में आक्रोश
By एस पी सिन्हा | Published: January 29, 2022 06:20 PM2022-01-29T18:20:09+5:302022-01-29T18:21:48+5:30
बिहार के कैमूर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. चोरों ने कुत्तों के मारकर 15000 लूट लिए. मामले की जांच जारी है.
पटनाः बिहार के कैमूर जिले में मंदिर की दानपेटी से चोरी करने के लिए चोरों के द्वारा एक साथ सात कुत्तों की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरों की इस करतूत से लोगों में गुस्सा और उबाल देखा जा रहा है.
घटना शहर स्टेशन रोड स्थित काली माता मंदिर की बताई जा रही है. बताया जाता है कि मंदिर की दानपेटी पर चोरों की नजर थी. इसके पहले भी चोरी का प्रयास किया जा चुका था. लेकिन मंदिर के पुजारी के द्वारा कुत्तों को खाना दिये जाने के कारण बड़े पैमाने पर कुत्ता वहां पर अपना डेरा जमाये रहते थे. मंदिर में कुत्तों के रहने से रात को मंदिर की पहरेदारी हो जाया करती थी.
वहां किसी भी अवांछित व्यक्ति को देखते ही कुत्ते भौंकने लगते थे और उनपर टूट पड़ते थे. लेकिन दानपेटी में जमा धन पर नजर जमाये अपराधियों ने इन कुत्तों को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. शुक्रवार की रात भी मंदिर में ग्रील बंद था. उसे तोड़ने पर कुत्ते भौंकने लगते. इस डर से चोरों नें सभी कुत्तों को खाने में जहर दे दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात मंदिर परिसर में सात कुत्ते थे. चोरों ने जहर देकर सभी को मार डाला. उसके बाद दरवाजा तोड़कर दानपेटी में मौजूद सभी रुपये चुरा लिए. घटना की जानकारी सुबह में मंदिर के पुजारी को मिली, जब उन्होंने ग्रिल को टूटा पाया. इसके बाद उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में ही सात कुत्ते मरे पड़े हैं.
इसके बाद जब उन्होंने दानपेटी को देखा तो माजरा समझ में आ गई. इसकी जानकारी मिलने पर शहर वासियों में काफी उबाल देखा जा रहा है. लोगों ने मरे कुत्तों का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. इसके साथ ही अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इस घटना से आक्रोशित मंदिर समिति के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य पार्षद प्रतिनिधी शिव जी गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.