Kaimur Crime News: प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या, नाबालिग लड़की से करता था प्यार, महाराष्ट्र के मंदिर और कोर्ट में किया था शादी
By एस पी सिन्हा | Updated: June 8, 2024 15:48 IST2024-06-08T15:47:35+5:302024-06-08T15:48:36+5:30
Kaimur Crime News: गांव वालों का कहना है कि पंकज एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था। दोनों ने महाराष्ट्र के एक मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली थी।

सांकेतिक फोटो
Kaimur Crime News: बिहार में कैमूर जिले के बेलाव थाना क्षेत्र के बेलान्व गांव के पूरब मां काली माता मंदिर में प्रेम प्रसंग में एक युवक की बलि चढ़ा दिए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात प्रेम प्रसंग मामले में युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या की गई। शनिवार की सुबह मंदिर परिसर में युवक का शव मिला। युवक की पहचान सोनडीहरा गांव निवासी सूचित राम के बेटे पंकज कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव वालों का कहना है कि पंकज एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था। दोनों ने महाराष्ट्र के एक मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली थी। लड़की के घरवालों के दबाव में जब पंकज और लड़की गांव लौटे तो लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करवाकर पंकज को जेल भिजवा दिया। चार महीने जेल में रहने के बाद पंकज मई में जेल से बाहर आया था।
जेल से जमानत मिलने के बाद पंकज शादी का सर्टिफिकेट लाने के लिए मुंबई चला गया। वहां से 3 जून को वापस आने के बाद 4 जून को उसने थाने में कागजात जमा कराया। शुक्रवार की शाम पंकज सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
बेलांव गांव के काली मंदिर में उसका गला कटा शव बरामद हुआ। इस मामले में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग है और इसी को लेकर युवक की हत्या हुई है। इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।