जज के साथ मुंबई में हुई ठगी, जालसाजों ने डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाये 1.2 लाख रुपये

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 9, 2022 19:45 IST2022-02-09T19:38:48+5:302022-02-09T19:45:19+5:30

साइबर ठगों ने मुंबई के एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के डेविट कार्ड की क्लोनिंग करके बीते एक साल के भीतर कई किश्तों और तारीखों में पैसे की निकासी की।

Judge cheated in Mumbai, fraudsters cloning debit card and siphoned off Rs 1.2 lakh from the account | जज के साथ मुंबई में हुई ठगी, जालसाजों ने डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाये 1.2 लाख रुपये

जज के साथ मुंबई में हुई ठगी, जालसाजों ने डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाये 1.2 लाख रुपये

Highlightsजज की सैलरी अकाउंट से कुल 1.2 लाख रुपये की निकासी बिना उसकी जानकारी के हुई हैठगों ने बीते एक साल के भीतर कई किश्तों और तारीखों में जज के खाते से पैसों की निकासी की हैजज ने इस संबंध में कुर्ला पुलिस स्टेशन में 4 फरवरी को एफआईआर भी दर्ज कराई है

मुंबई: साइबर जालसाजों ने आश्चर्यजनक तरीके से एक जज के खाते से 1.2 लाख रुपये उड़ा दिये हैं। बताया जा रहा है कि पैसों की हेराफेरी जज के सैलरी अकाउंट से की गई है।

जज का आरोप है कि ठगों ने उनके डेविट कार्ड की क्लोनिंग करके बीते एक साल के भीतर कई किश्तों और तारीखों में उनके खाते से पैसे की निकासी की। जज ने इस संबंध में कुर्ला पुलिस स्टेशन में 4 फरवरी को एफआईआर भी दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक मुंबई के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की जानकारी तब हुई जब उन्होंने इस साल जनवरी में अपना पासबुक अपडेट करवाया। जब उनके सामने बैंक स्टेटमेंट आया तो उन्हें पता चला कि उनकी सैलरी अकाउंट से कुल 1.2 लाख रुपये की निकासी बिना उसकी जानकारी के हुई है।

खबरों के मुताबिक कथित तौर पर यह सारा लेन-देन जनवरी 2021 के बाद से हर महीने अलग-अलग एटीएम से किए गए थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जज के डेबिट कार्ड की क्लोनिंग से ही यह संभव हुआ होगा।

इस मामले में कुर्ला थाने की पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 c (पहचान की चोरी)  और धारा 66 D (कंप्यूटर के साथ धोखाधड़ी) और धारा 419 (क्लोंनिंग द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज करके जांच कर रही है और साइबर एक्सपर्ट की मदद से जज के साथ हुई इस धोखाधड़ी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

Web Title: Judge cheated in Mumbai, fraudsters cloning debit card and siphoned off Rs 1.2 lakh from the account

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे