लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: ‘गुजराती ठग’ किरण पटेल को विजिटिंग कार्ड देकर हाई प्रोफाइल बनाने वाला भी पकड़ा गया

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 25, 2023 16:49 IST

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात के कांति भाई के पुत्र पीयूष भाई के रूप में पहचाने गए एक अन्य आरोपित को पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के दौरान गिरफ्तार किया है। 

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने मामले की जांच के दौरान अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान पीयूष भाई के रूप में हुई, जो अहमदाबाद का रहने वाला हैआरोपित गुजरात में अंकगशा क्रिएशन के नाम से पंजीकृत एक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुजरात के ठग किरण भाई पटेल के खिलाफ पुलिस थाना निशात में दर्ज एक हाई प्रोफाइल मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात के कांति भाई के पुत्र पीयूष भाई के रूप में पहचाने गए एक अन्य आरोपित को पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के दौरान गिरफ्तार किया है। 

आरोपित गुजरात में अंकगशा क्रिएशन के नाम से पंजीकृत एक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है। इस मामले में 2023 की प्राथमिकी संख्या 25 निशात पुलिस स्टेशन में दर्ज है। उल्लेखनीय है कि गुजरात पुलिस ने थाना निशात में उसके खिलाफ दर्ज एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच पूरी करने के लिए सोमवार को गुजरात के ठग किरण पटेल की हिरासत जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंप दी।

श्रीनगर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के गुजरात स्थानांतरित करने के आदेश के बाद श्रीनगर जेल प्रशासन ने 6 अप्रैल को गुजरात के ठग किरण पटेल की हिरासत गुजरात पुलिस को सौंप दी थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उसे गुजरात स्थानांतरित कर दिया गया था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन निशात में 2023 की प्राथमिकी संख्या 19 दर्ज की है, जिसमें आपराधिक मंशा और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में गतिविधियों में शामिल होने और उच्च स्तर के जाली साधनों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। गुजरात स्थानांतरित किए जाने से पहले, पटेल सेंट्रल जेल श्रीनगर में बंद थे। एक अधिकारी ने बताया कि किरण पटेल को फिर से सेंट्रल जेल श्रीनगर स्थानांतरित किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है। जम्मू कश्मीर सरकार ने 29 मार्च को किरण पटेल की पिछली कश्मीर यात्राओं और उस दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच के आदेश दिए थे। सरकार के आदेश के अनुसार मामले की जांच के लिए कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राज कुमार गोयल द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी संबंधित अधिकारियों की ओर से हुई चूक की पहचान करेंगे और एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगे।

याद रहे कि 2 मार्च को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुजरात के इस ठग को गिरफ्तार किया था, जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का एडिशनल डायरेक्टर बताता था। इतना ही नहीं वह जेड प्लस सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ एसयूवी के साथ चलता था और हमेशा फाइव स्टार होटल में रुकता था। पीयूष भाई ने किरण पटेल के वे विजिटिंग कार्ड छापे थे जिसमें उसे पीएमओ का एडिशनल डायरेक्‍टर बताया गया था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरगृह मंत्रालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार