जम्‍मू-कश्‍मीर के DG (जेल) हेमंत लोहिया की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी यासिर पकड़ा गया, पूछताछ जारी

By विनीत कुमार | Published: October 4, 2022 12:33 PM2022-10-04T12:33:10+5:302022-10-04T12:58:18+5:30

जम्‍मू-कश्‍मीर के DG (जेल) हेमंत लोहिया की हत्या का आरोपी उनका ही घरेलू सहायक यासिर अहमद फरार था। पुलिस ने मंगलवार को दिन में उसे पकड़ लिया। उससे पूरी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

J&K police says accused involved in murder case of DG Prison Hemant Lohia has been apprehended | जम्‍मू-कश्‍मीर के DG (जेल) हेमंत लोहिया की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी यासिर पकड़ा गया, पूछताछ जारी

हेमंत लोहिया की हत्या का आरोपी पकड़ा गया (फाइल फोटो)

Highlightsहेमंत लोहिया की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी यासिर अहमद पकड़ा गया, घरेलू सहायक का करता था कामयासिर अहमद पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद से ही लापता था और पुलिस उसे खोज रही थी।हेमंत कुमार लोहिया की जम्मू के बाहरी इलाके में एक दोस्त के घर पर सोमवार रात हत्या कर दी गई थी।

जम्मू: पुलिस ने जम्‍मू-कश्‍मीर के DG (जेल) हेमंत लोहिया की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी यासिर अहमद को पकड़ लिया है। यासिर दरअसल हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक था और उनकी हत्या के बाद से ही लापता था। पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस को शक है कि यासिर अहमद ने ही हेमंत लोहिया की हत्या की है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एडीजीपी मुकेश सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पूरी रात चलाए गए अभियान के बाद डीजी (जेल), हेमंत लोहिया की हत्या में शामिल आरोपी को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।'


बता दें कि हेमंत कुमार लोहिया की जम्मू के बाहरी इलाके में एक दोस्त के घर पर बीती रात हत्या कर दी गई थी। वे यहां अपने परिवार के साथ रहने आए थे क्योंकि उनके आवास में कुछ काम चल रहा था।

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में किसी आतंकी लिंक की बात सामने नहीं आई है। हालांकि, एक आतंकी गुट पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली है।

57 साल के लोहिया को अगस्त में कारागार (जम्मू-कश्मीर) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस 23 साल के घरेलू सहायक यासिर अहमद को तलाश रही थी। यासिर को छह महीने पहले काम पर रखा गया था।

अवसाद और उग्र मिजाज का है यासिर अहमद 

पुलिस ने यासिर अहमद का पता लगाने में मदद के लिए उसकी तस्वीर भी पब्लिक में जारी की थी। वहीं, सूत्रों के अनुसार जांच में ये बात भी सामने आई है कि संभवत: यासिर अहमद गंभीर अवसाद से पीड़ित था। पुलिस को कमरे से एक टूटी हुई केचअप की बोतल मिली है जिसका इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया गया था। साथ ही यासिर अहमद से जुड़ी एक डायरी भी पुलिस के हाथ लगी है।

बताया जा रहा है कि लोहिया अपने पैर पर यासिर अहमद से तेल लगवा रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया। हत्यारे ने लोहिया का गला घोंटा और फिर टूटी हुई बोतल से उनका गला काट दिया। यही नहीं इसके बाद और शरीर को आग लगाने की कोशिश भी की गई। पुलिस के अनुसार आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया। एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली है जिसमें यासिर अहमद भागता नजर आ रहा है।

Web Title: J&K police says accused involved in murder case of DG Prison Hemant Lohia has been apprehended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे