मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत चुचुड़माड़ गांव में बुधवार रात कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई।
छत्तरपुर के थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बृहस्पतिवार को हत्या की पुष्टि की। मुंडा ने बताया कि, जानकारी मिलने पर आज पुलिस दल ने गांव जाकर सतेन्द्र सिंह के शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या से पहले मारपीट की गयी है।
युवक के शरीर में जहां-तहां चोट के निशान हैं। मुंडा ने बताया का मृतक का अपने गांव में एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और हत्या होने के बाद युवक के परिवार ने प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ साजिश कर हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हत्या में गोली या धारदार हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि गला दबाकर और पिटाई कर उसकी हत्या की गयी है।