झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर भीखन गंझू रांची से गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: March 16, 2022 18:08 IST2022-03-16T18:06:27+5:302022-03-16T18:08:49+5:30

झारखंड: 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू राजधानी रांची के पंडरा क्षेत्र में छिपा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. एसएसपी ने स्पेशल टीम गठित की थी.

Jharkhand Police gets big success Naxalite commander Bhikhan Ganjhu arrested from Ranchi | झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर भीखन गंझू रांची से गिरफ्तार

10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर भीखन गंझू (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में रांची पुलिस ने शहर में छिपकर रह रहे 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर भीखन गंझू को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली कमांडर भीख गंझू नक्सली संगठन टीपीसी का जोनल कमांडर है. वह रांची के पंडरा इलाके में पनाह लिए हुए था. उसके छिपने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी का जोनल कमांडर सह 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू राजधानी रांची के पंडरा क्षेत्र में छिपा है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. एसएसपी ने स्पेशल टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी के जाल बिछाये. इसके बाद बुधवार को पुलिस के गिरफ्त में जोनल कमांडर भीखन गंझू फंस गया. 

राज्य के विभिन्न जिलों के जंगल क्षेत्र में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की लगातार सर्च ऑपरेशन के कारण इन दिनों नक्सली इधर-उधर भागने लगे हैं. इसी कड़ी में भीखन गंझू ने भी जंगल छोड्कर शहर में शरण ले रखा था. 

संभावना है कि पुलिस को अन्य नक्सलियों के संबंध में कई अहम जानकारी मिल सकती है. हालांकि, अभी भीखन गंझू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार जोनल कमांडर भीखन गंझू पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. 

वहीं एनआईए के वांटेड लिस्ट में भी भीखन गंझू शामिल है. एनआईए को काफी समय से इसकी तलाश थी. कोल परियोजनाओं से फंडिंग समेत कई अन्य मामलों में इसकी तलाश थी.

Web Title: Jharkhand Police gets big success Naxalite commander Bhikhan Ganjhu arrested from Ranchi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे