पश्चिमी सिंहभूम 'मॉब लिंचिंग'?, शिवहर-मोतिहारी के 3 युवकों की हत्या?, गांव-गांव घूम कपड़े की फेरी लगाते...

By एस पी सिन्हा | Updated: October 9, 2024 16:04 IST2024-10-09T16:03:15+5:302024-10-09T16:04:53+5:30

26 वर्षीय राकेश कुमार और 22 वर्षीय रमेश कुमार दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। बिहार के शिवहर जिला के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ ठीकाहा के निवासी थे। तीसरा मृतक 24 वर्षीय तुलसी कुमार उर्फ तुलसी साह बिहार के मोतिहारी जिला के पताही का निवासी था।

jharkhand Mob lynching West Singhbhum murder 3 youths of Shivhar-Motihari hawking clothes from village to village bihar police | पश्चिमी सिंहभूम 'मॉब लिंचिंग'?, शिवहर-मोतिहारी के 3 युवकों की हत्या?, गांव-गांव घूम कपड़े की फेरी लगाते...

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतकों की पहचान बिहार के शिवहर व मोतिहारी जिला के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया।शव मंगलवार की शाम जतरमा गांव में एक नदी के किनारे बरामद हुआ था।

रांचीः झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में 'मॉब लिंचिंग' में बिहार के तीन युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। अति नक्सल प्रभावित जतरमा गांव में हुई इस घटना की भनक जब तक पुलिस को लगी तब तक तीनों के शव को बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया था। यह घटना सोमवार शाम ही हुई थी, लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी काफी समय बाद मिली। वहीं बुधवार को पुलिस जांच में पुलिस को प्रथम द्रष्टया तीनों की हत्या तरह से मॉब लिंचिंग की जानकारी मिली। हत्या का कारण क्या है यह साफ नहीं हुआ है। लेकिन तीनों की निर्ममता से हत्या हुई है।

मृतकों की पहचान बिहार के शिवहर व मोतिहारी जिला के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है। 26 वर्षीय राकेश कुमार और 22 वर्षीय रमेश कुमार दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। दोनों बिहार के शिवहर जिला के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ ठीकाहा के निवासी थे। वहीं तीसरा मृतक 24 वर्षीय तुलसी कुमार उर्फ तुलसी साह बिहार के मोतिहारी जिला के पताही का निवासी था।

तीनों के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया। तीनों का शव मंगलवार की शाम जतरमा गांव में एक नदी के किनारे बरामद हुआ था। तीनों के बारे में कहा जाता है कि वे यहां के बंदगांव में रहकर गांव-गांव घूम कपड़े की फेरी लगाते थे। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि तीनों रविवार को बाइक से कपड़ा बेचने गुदड़ी प्रखंड की कमरोड़ा पंचायत की तरफ निकले थे।

पर नहीं लौटे। बाद में उनके शव बरामद हुए। जिस इलाके में तीनों की हत्या हुई है, वह नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। ऐसे में तीनों की हत्या के कारण क्या हैं? इसे लेकर पुलिस की ओर से अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Web Title: jharkhand Mob lynching West Singhbhum murder 3 youths of Shivhar-Motihari hawking clothes from village to village bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे