झारखंड: बोकारो में हुई अल्पसंख्यक की मॉब लिंचिंग, अवैध संबंध के आरोप में भीड़ ने की पिटाई, अस्पताल में हुई मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: October 7, 2022 16:08 IST2022-10-07T16:03:30+5:302022-10-07T16:08:35+5:30

झारखंड के बोकारो जिले में भीड़ ने अवैध संबंध के आरोप में 47 साल के इमरान अंसारी की इस कदर जमकर पिटाई की कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Jharkhand: Mob lynching of minority in Bokaro, mob thrashing on charges of illicit relationship, death in hospital | झारखंड: बोकारो में हुई अल्पसंख्यक की मॉब लिंचिंग, अवैध संबंध के आरोप में भीड़ ने की पिटाई, अस्पताल में हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsझारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के धवैया गांव में हुई मॉब लिंचिंग की घटना भीड़ ने अवैध संबंध के आरोप में 47 साल के इमरान अंसारी को जमकर मारा-पिटाजिस महिला के साथ अवैध संबंध के आरोप में इमरान भीड़ के हत्थे चढ़ा, वह भी शादीशुदा बताई जा रही है

रांची:झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम धवैया में गुरूवार की रात मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। यहां पर भीड़ ने अवैध संबंध के आरोप में 47 साल के इमरान अंसारी की इस कदर जमकर पिटाई की कि इलाज के दौरान अस्पताल में इमरान अंसारी की मौत हो गई। वह गांव में मनरेगा योजना के बतौर वेंडर का काम करता था।

जानकारी के मुताबिक मृतक चार बच्चों का बाप था और उसकी  पत्नी वार्ड सदस्य है। जिस महिला के साथ अवैध संबंध के आरोप में वह भीड़ के हत्थे चढ़ा, वह भी शादीशुदा और बाल-बच्चेदार बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में जबर्दस्त तनाव व्याप्त है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लगा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिति को भांपते हुए बोकारो के एसपी चंदन झा ने मामले में फौरन एसडीपीओ बेरमो, कई इंस्पेक्टर को हालात संभालने का आदेश दिया। उसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से बीडीओ, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, रैफ और जिला पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद है।

खबरों के मुताबिक एसडीएम बेरमो अनंत कुमार भी एसडीपीओ सतीशचंद्र झा के साथ रात से गांव में ही कैंप किये हुए हैं। धवैया गांव में एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया गया है। इससे संबंधित पत्र में बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। इस कारण से यहां दो समुदायों के बीच विवाद और तनाव उत्पन्न हो गया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि गुरुवार की रात गांव में दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला था। इसी बीच 47 वर्षीय इमरान अंसारी नामक व्यक्ति को ग्रामीणों ने स्कूल के पीछे एक महिला के अश्लील हरकत करते हुए धर दबोचा। जिसकी उग्र भीड़ ने पिटाई कर दी। इस घटना में बुरी तरह जख्मी इमरान को आनन-फानन में रामगढ़ जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां उसकी स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर लेकिन रिम्स पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। अब तक 11 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शुरूआती जांच के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Web Title: Jharkhand: Mob lynching of minority in Bokaro, mob thrashing on charges of illicit relationship, death in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे