झारखंड के गुमला में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 22, 2020 05:50 IST2020-05-22T05:50:27+5:302020-05-22T05:50:27+5:30

गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन ने बताया कि पीएलएफआई और स्थानीय अपराधियों को इसी फैक्ट्री से बंदूकें मिलती थी और वे इसका इस्तेमाल क्षेत्र में लेवी वसूलने और अन्य आपराधिक घटनाओं में करते थे।

Jharkhand: Gun factory busted in Gumla, four people arrested | झारखंड के गुमला में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड में गुमला के सदर थाना क्षेत्र के कोईनजारा और गाजी टोली गांव में अवैध रूप से चल रही बंदूक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ और पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जनार्दन ने कहा कि इन आरोपियों द्वारा किस-किस अपराधी और नक्सली संगठन को हथियारों की आपूर्ति की गई है इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

झारखंड में गुमला के सदर थाना क्षेत्र के कोईनजारा और गाजी टोली गांव में अवैध रूप से चल रही बंदूक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ और पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया।

गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन ने बताया कि पीएलएफआई और स्थानीय अपराधियों को इसी फैक्ट्री से बंदूकें मिलती थी और वे इसका इस्तेमाल क्षेत्र में लेवी वसूलने और अन्य आपराधिक घटनाओं में करते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 12 बोर का एक देसी राइफल, 315 बोर का एक देसी राइफल, दो देसी कट्टा, आधा दर्जन गोलियां, अर्ध निर्मित बंदूकें और हथियार बनाने के औजार जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक जनार्दन ने कहा कि इन आरोपियों द्वारा किस-किस अपराधी और नक्सली संगठन को हथियारों की आपूर्ति की गई है इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में संदीप हजाम, रवि साहू और हरि गोप तीनों कोईनजारा गांव का निवासी है जबकि कुलदीप राणा लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 

Web Title: Jharkhand: Gun factory busted in Gumla, four people arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे