Jaunpur-Bhind Road Accident: जौनपुर-भिड में 2 बड़े हादसे?, 11 की मौत और 32 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 10:38 IST2025-02-20T10:37:39+5:302025-02-20T10:38:25+5:30

Jaunpur-Bhind Road Accident: वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के सरोखनपुर अंडरपास पर एक-दूसरे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुए।

Jaunpur-Bhind Road Accident 2 major accidents 11 dead and 32 injured uttar pradesh madhya pradesh live | Jaunpur-Bhind Road Accident: जौनपुर-भिड में 2 बड़े हादसे?, 11 की मौत और 32 घायल

file photo

Highlightsपांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है।झारखंड के रहने वाले ये लोग एसयूवी से वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे।

Jaunpur-Bhind Road Accident: जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों हादसे बुधवार रात वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के सरोखनपुर अंडरपास पर एक-दूसरे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुए।

बदलापुर की उपजिलाधिकारी योगिता सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल) में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है।

सिंह ने बताया कि झारखंड के रहने वाले ये लोग एसयूवी से वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के एक घंटे बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक ‘डबल डेकर’ बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस चालक, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। उसने बताया कि इस हादसे में बस सवार 27 यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली के रहने वाले ये लोग चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद बस से अयोध्या जा रहे थे। बदलापुर की क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और प्रशासन सबके समुचित इलाज का प्रबंध कर रहा है।

मप्र के भिंड में खड़ी लॉरी से कार के टकरा जाने से तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक कार के एक खड़ी लॉरी से टकरा जाने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-719 पर सुबह करीब पांच बजे हुई, जब पीड़ित कार सवारों में से एक के भाई की शादी के समारोह में जा रहे थे।

भिंड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कार सड़क के किनारे खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। उन्होंने बताया कि उमेश राठौर, मंगल राठौर (28) और आकाश राठौर (25) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित आकाश के भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि दो घायलों धीरज राठौर (22) और महेंद्र राठौर (20) को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Jaunpur-Bhind Road Accident 2 major accidents 11 dead and 32 injured uttar pradesh madhya pradesh live

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे