यूपी के 2 श्रमिकों की हत्या का आरोपी हाइब्रिड आतंकी हुआ ढेर, साथियों की गोली से ही हुई मौत, 3 और आतंकी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 20, 2022 17:58 IST2022-11-20T17:48:50+5:302022-11-20T17:58:52+5:30

आपको बता दें कि सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल और श्रीनगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में अचानक तलाशी अभियान छेड़कर एक जगह से तीन हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

jammu Hybrid terrorist accused killing 2 workers UP killed 3 more terrorists arrested weapons | यूपी के 2 श्रमिकों की हत्या का आरोपी हाइब्रिड आतंकी हुआ ढेर, साथियों की गोली से ही हुई मौत, 3 और आतंकी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsयूपी के 2 श्रमिकों की हत्या करने वाले आरोपी हाइब्रिड आतंकी की मौत हो गई है। उसे गोली उसके साथियों ने ही मारी है जब वह पुलिस के साथ जगह की पहचान करने गया था। यही नहीं तीन और आतंकियों को भी पकड़ा गया है जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए है।

जम्मू: कश्मीर में यूपी के दो श्रमिकों की हत्या में शामिल हाइब्रिड आतंकी साथियों की गोली से ही मारा गया है। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिले के बीजबिहाड़ा में रविवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान मारा गया लश्कर आतंकी सज्जाद तांत्रे गत 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के दो श्रमिकों पर हुए हमले में शामिल था। 

तलाशी अभियान के दौरान हुई थी हाइब्रिड आतंकी की गिरफ्तारी

शनिवार देर रात को उसे पुलिस ने एक तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा था। इस बीच श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाबलों ने तीन हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में रविवार की सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया।

हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पर यूपी के दो श्रमिकों की हत्या का आरोप था 

आपको बता दें कि हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे ठिकाने की पहचान के लिए खोजी दल के साथ गया था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए हाइब्रिड आतंकी सज्जाद ने 13 नवंबर को अनंतनाग में दूसरे राज्यों के दो मजदूरों पर हमला किया था। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसके बाद में मौत हो गई थी।

3 हाईब्रिड आतंकियों की हुई है गिरफ्तारी, मिले है हथियार

इस बीच सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल और श्रीनगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में अचानक तलाशी अभियान छेड़कर एक जगह से तीन हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया। 

इनके कब्जे से तीन एके राइफल, दो पिस्टल, 9 मैगजीन और 200 राउंड बरामद हुए हैं। पुलिस ने फिलहाल इन तीनों को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। जल्द ही पुलिस की ओर से अन्य जानकारी साझा कर दी जाएगी।

Web Title: jammu Hybrid terrorist accused killing 2 workers UP killed 3 more terrorists arrested weapons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे