जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली, बिहार निवासी जख्मी, लोकल नागरिक की मौत
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 21, 2022 22:23 IST2022-03-21T20:53:15+5:302022-03-21T22:23:17+5:30
पुलिस ने बताया कि देर रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गंगू गांव में एक प्रवासी श्रमिक को गोली मार कर जख्मी कर दिया।

अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी पहचान ताजमुल मोहिउदीन राथर के तौर पर की गई है।
जम्मूः आतंकियों ने कश्मीर में आज देर शाम दो विभिन्न घटनाओं में 1 नागरिकों की गोली मार कर हत्या कर दी। दूसरा बिहार निवासी जख्मी है। इस हत्या के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा है।
पुलिस ने बताया कि देर रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गंगू गांव में एक प्रवासी श्रमिक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने जिस बिहारी श्रमिक को गोली मारी थी, वह गंभीर रूप से जख्मी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बिहार के रहने वाले बिसुजीत कुमार पुत्र पारस मंदन के तौर पर की गई है।
Jammu & Kashmir | A non-local labourer shot at by terrorists in Gangoo village, Pulwama district; the labourer has been shifted to District Hospital Pulwama in an injured condition. Security forces cordoned off the area. Further details awaited: Police
— ANI (@ANI) March 21, 2022
इस हत्या से कुछ ही घंटे पहले आतंकियों ने बडगाम जिले के गोटापोरा में एक स्थानीय नागरिक पर गोलियां बरसाईं जिसने भी बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी पहचान ताजमुल मोहिउदीन राथर के तौर पर की गई है।
इन दो हत्याओं के बाद सुरक्षाबलों की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है कि आतंकी आने वाले दिनों में नागरिकों पर ऐसे हमले कर सकते हैं। दरअसल सुरक्षाधिकारियों को आशंका है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा और उसके बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों में खलल डालने की फिराक में हैं।