जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली, बिहार निवासी जख्मी, लोकल नागरिक की मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 21, 2022 22:23 IST2022-03-21T20:53:15+5:302022-03-21T22:23:17+5:30

पुलिस ने बताया कि देर रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गंगू गांव में एक प्रवासी श्रमिक को गोली मार कर जख्मी कर दिया।

Jammu and Kashmir Two people including migrant civilian killed residents Bihar security forces were alerted | जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली, बिहार निवासी जख्मी, लोकल नागरिक की मौत

अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी पहचान ताजमुल मोहिउदीन राथर के तौर पर की गई है।

Highlightsबिहार के रहने वाले बिसुजीत कुमार पुत्र पारस मंदन के तौर पर की गई है।हत्या के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा है।आतंकियों ने बडगाम जिले के गोटापोरा में एक स्थानीय नागरिक पर गोलियां बरसाईं।

जम्मूः आतंकियों ने कश्मीर में आज देर शाम दो विभिन्न घटनाओं में 1 नागरिकों की गोली मार कर हत्या कर दी। दूसरा बिहार निवासी जख्मी है। इस हत्या के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा है।

पुलिस ने बताया कि देर रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गंगू गांव में एक प्रवासी श्रमिक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने जिस बिहारी श्रमिक को गोली मारी थी, वह गंभीर रूप से जख्मी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बिहार के रहने वाले बिसुजीत कुमार पुत्र पारस मंदन के तौर पर की गई है।

इस हत्या से कुछ ही घंटे पहले आतंकियों ने बडगाम जिले के गोटापोरा में एक स्थानीय नागरिक पर गोलियां बरसाईं जिसने भी बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी पहचान ताजमुल मोहिउदीन राथर के तौर पर की गई है।

इन दो हत्याओं के बाद सुरक्षाबलों की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है कि आतंकी आने वाले दिनों में नागरिकों पर ऐसे हमले कर सकते हैं। दरअसल सुरक्षाधिकारियों को आशंका है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा और उसके बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों में खलल डालने की फिराक में हैं।

 

Web Title: Jammu and Kashmir Two people including migrant civilian killed residents Bihar security forces were alerted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे