जम्मू-कश्मीर: महिला ने सीआरपीएफ जवान पर लगाया रेप का आरोप, तीन बर्खास्त

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2018 10:06 IST2018-04-30T10:06:11+5:302018-04-30T10:06:11+5:30

पुंछ जिले में एक महिला ने सीआरपीएफ के जवानों पर उसे गलत तरीके से कैद करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

Jammu And Kashmir: 24-year-old Woman Alleges Rape, 3 CRPF Personnel Suspended | जम्मू-कश्मीर: महिला ने सीआरपीएफ जवान पर लगाया रेप का आरोप, तीन बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर: महिला ने सीआरपीएफ जवान पर लगाया रेप का आरोप, तीन बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर, 30 अप्रैल :  जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर रेप का आरोप लगा है। खबर के मुताबिक  पुंछ जिले में एक महिला ने सीआरपीएफ के जवानों पर उसे गलत तरीके से कैद करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है। 24 साल की पीड़ित महिला के शिकायत कर दर्ज करवाने के बाद सीआरपीएफ के तीनों जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: गाजीपुर: 10 साल की बच्ची से बलात्कार मामले में मदरसे का मौलवी गिरफ्तार

महिला का कहना है कि उसके साथ मार्च में ये घटना घटित हुई थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे सीआरपीएफ जवान अपने साथ शिविर में ले गया, जहां उसे हवस का शिकार बनाया गया है। वहीं, इस प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि शनिवार को महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके मुताबिक घात लगाए तीन सीआरपीएफ जवान उसे शिविर के अंदर ले गए और वहां उनमें से एक ने उसके साथ रेप किया। 

घटना उस समय की है  जब महिला अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी और वह अपना रास्ता भटक गई थी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे। 

यह भी पढ़ें: उम्रकैद काट रहे आसाराम ने जेल से भेजा ऑडियो संदेश, कहा- बाहर आऊँगा, कोर्ट में रोने की बात झूठी

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि रेप और गलत तरीके से बंद करने समेत रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद पूरी बात सामने आएगी। इस तरह के मामले पहले भी आते रहे हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Jammu And Kashmir: 24-year-old Woman Alleges Rape, 3 CRPF Personnel Suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे