Jalgaon Murder: 12वीं पास लड़के से बेटी ने की शादी तो पिता बना कातिल, पूर्व CRPF जवान ने बेटी को उतारा मौत के घाट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2025 20:32 IST2025-04-29T20:30:03+5:302025-04-29T20:32:32+5:30
Jalgaon Murder: अविनाश का पुणे के ससून जनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Jalgaon Murder: 12वीं पास लड़के से बेटी ने की शादी तो पिता बना कातिल, पूर्व CRPF जवान ने बेटी को उतारा मौत के घाट
Jalgaon Murder: महाराष्ट्र के जलगांव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी अपनी बेटी की हत्या करने वाला सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त अधिकारी 12वीं पास व्यक्ति से उसकी शादी को लेकर नाराज था। पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी। किरण मांगले (50) ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से शनिवार रात बेटी तृप्ति वाघ (24) की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पति अविनाश वाघ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
घटना उस समय हुई जब वे उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा तहसील में अविनाश की बहन के हल्दी समारोह में शामिल होने गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मांगले के बेटे निखिल मांगले को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपने पिता के साथ अपराध स्थल पर गया था।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद आस-पास के लोगों ने किरण मांगले की पिटाई की, जिसके बाद उसे जलगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसे ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है। अविनाश का पुणे के ससून जनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि अविनाश की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किरण और निखिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की हत्या से संबंधित धारा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।