10 वर्षीय बेटे को मां ने मारकर कुएं में डाला, आरोपी महिला के पुत्र ने 14 वर्षीय चचरे भाई के साथ मां को आपत्तिजनक अवस्था में देख था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2022 17:09 IST2022-02-15T17:08:59+5:302022-02-15T17:09:55+5:30

पुलिस के मुताबिक, बदनामी के डर से महिला और नाबालिग ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और उसकी लाश कुएं में फेंक दी।

Jaisalmer 10-year old son killed mother accused woman's son 14-year old cousin saw mother objectionable condition | 10 वर्षीय बेटे को मां ने मारकर कुएं में डाला, आरोपी महिला के पुत्र ने 14 वर्षीय चचरे भाई के साथ मां को आपत्तिजनक अवस्था में देख था

हत्या के आरोप में सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

Highlightsसर्किल अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि शव अगली सुबह बरामद कर लिया गया था।विवाहिता और उसके पति के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध हैं।मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

जयपुरः  राजस्थान के जैसलमेर जिले के झिनझनियाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में बच्चे के चचेरे नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के बेटे ने मां को अपने 14 वर्षीय चचरे भाई के साथ नौ फरवरी को कथित तौर आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था।

 

पुलिस के मुताबिक, बदनामी के डर से महिला और नाबालिग ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और उसकी लाश कुएं में फेंक दी। जैसलमेर की सर्किल अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि शव अगली सुबह बरामद कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने विवाहिता और उसके पति के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध हैं और मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

राजस्थान: नाबालिग की हत्या के आरोप में मामा गिरफ्तार

राजस्थान में जालौर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को उसके मामा को गिरफ्तार किया। दो दिन पहले लड़की की लाश कुएं में मिली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार चौधरी ने पूछताछ में कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने के चलते लड़की की हत्या की बात स्वीकार की है।

जालौर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 12 फरवरी को आहोर थाना क्षेत्र के गांव बादनवाड़ी स्थित एक कुएं में 12 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि लड़की के मामा रमेश कुमार को घटना के दिन बाइक पर उसे ले जाते हुए देखा गया था।

अग्रवाल ने बताया कि आरोपी रमेश से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी भांजी को सुनसान डेरे पर ले गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म के प्रयास के दौरान लड़की के चिल्लाने पर उसने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और लाश कुएं में डालकर भाग गया। 

Web Title: Jaisalmer 10-year old son killed mother accused woman's son 14-year old cousin saw mother objectionable condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे