Jaipur Car Parking Murder: इस जगह पर मेरी गाड़ी खड़ी होगी, इस विवाद को लेकर झगड़ा, बाप और दो बेटों ने पीट-पीटकर पड़ोसी की हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2024 21:19 IST2024-05-31T21:18:05+5:302024-05-31T21:19:14+5:30

Jaipur Car Parking Murder: पुलिस ने बताया कि शांति कॉलोनी में कार पार्किंग को लेकर गोपाल खंडेलवाल का पड़ोसी प्रभु ठाकरिया से विवाद हो गया था।

Jaipur Car Parking Murder Father and two sons beat neighbor to death over dispute over parking my car place rajasthan police | Jaipur Car Parking Murder: इस जगह पर मेरी गाड़ी खड़ी होगी, इस विवाद को लेकर झगड़ा, बाप और दो बेटों ने पीट-पीटकर पड़ोसी की हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsविवाद बढ़ता देख प्रभु ठाकरिया के दो बेटे भी आ गए।तीनों ने गोपाल की बुरी तरह पिटाई कर दी।घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गये।

Jaipur Car Parking Murder: राजस्थान के राजधानी जयपुर के गलतागेट थाना क्षेत्र में बीती रात कार पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में बाप-बेटों ने पीट-पीटकर पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शांति कॉलोनी में कार पार्किंग को लेकर गोपाल खंडेलवाल का पड़ोसी प्रभु ठाकरिया से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ता देख प्रभु ठाकरिया के दो बेटे भी आ गए और तीनों ने गोपाल की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि गोपाल के परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले कर गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पड़ोसी प्रभु ठाकरिया सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

 

Web Title: Jaipur Car Parking Murder Father and two sons beat neighbor to death over dispute over parking my car place rajasthan police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे