जयपुरः अनस और विपिन में बहस, 22 वर्षीय विपिन की चाकू से हमला कर हत्या, मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगी, मुख्य आरोपी अनस अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 18:56 IST2025-07-21T18:54:52+5:302025-07-21T18:56:17+5:30

Jaipur: रविवार देर रात अनस व दोस्तों ने विपिन को उसके घर के पास पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।

Jaipur Argument Anas and Vipin 22-year-old Vipin killed stabbing shot in leg after encounter main accused Anas arrested | जयपुरः अनस और विपिन में बहस, 22 वर्षीय विपिन की चाकू से हमला कर हत्या, मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगी, मुख्य आरोपी अनस अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना विपिन के घर के पास हुई।अनस और विपिन के बीच पुरानी रंजिश थी। दोपहर बाद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Jaipur:राजस्थान के जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में रविवार देर रात 22 वर्षीय एक युवक की पुरानी रंजिश के कारण चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अनस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात आरोपी अनस ने चाकू से वार कर विपिन को घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया कि विपिन को घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना विपिन के घर के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि अनस और विपिन के बीच पुरानी रंजिश थी। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात अनस व उसके दोस्तों ने विपिन को उसके घर के पास पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनस को सोमवार दोपहर बाद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। इससे पहले मृतक के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर-आगरा राजमार्ग जाम कर दिया था।

जामडोली के थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की सहमति न मिलने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है, और न ही सरकार का।”

डोटासरा ने आरोप लगाया, “ भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था में बदमाश बेखौफ और बेलगाम होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ बढ़ते अपराध को नहीं बल्कि भाजपा सरकार के कमजोर शासन और नाकामी को दर्शाती है।

Web Title: Jaipur Argument Anas and Vipin 22-year-old Vipin killed stabbing shot in leg after encounter main accused Anas arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे