Punjab: ISI-समर्थन वाले गिरोह का भंडाफोड़, हथियारों की तस्करी का आरोप; 5 लोग गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2025 11:55 IST2025-07-27T11:54:04+5:302025-07-27T11:55:43+5:30

Punjab: इस अभियान के परिणामस्वरूप एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, दो ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल, चार मैगजीन, एके राइफल के लिए 90 जिंदा कारतूस, 10 जिंदा 9एमएम कारतूस, 7.50 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

ISI-backed arms smuggling gang busted in Punjab five people arrested | Punjab: ISI-समर्थन वाले गिरोह का भंडाफोड़, हथियारों की तस्करी का आरोप; 5 लोग गिरफ्तार

Punjab: ISI-समर्थन वाले गिरोह का भंडाफोड़, हथियारों की तस्करी का आरोप; 5 लोग गिरफ्तार

Punjab: पंजाब में अमृतसर की ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत अत्याधुनिक हथियारों की सीमा पार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के गुर्गों से संबंध था।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, चार मैगजीन के साथ दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एके राइफल के 90 कारतूस, पिस्तौल के 10 कारतूस, 7.50 लाख रुपये नकद, एक कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों का पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से संबंध था। हथियारों की यह खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के ज्ञात सहयोगी नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जिससे आतंकवाद एवं गैंगस्टर के बीच साठगांठ का संकेत मिलता है।’’

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान रंगगढ़ गांव के मूल निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन और गोरा सिंह, अमृतसर के रसूलपुर कल्लर के शेनशान उर्फ शालू, सनी सिंह और रूपनगर के एक गांव के जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू के रूप में हुई है। 

Web Title: ISI-backed arms smuggling gang busted in Punjab five people arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे