यूपीः IPS अधिकारी राजेश साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2018 14:10 IST2018-05-29T14:10:02+5:302018-05-29T14:10:02+5:30
राजेश साहनी 1992 में पीपीएस सेवा में आए थे। 2013 में वह अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए थे। राजेश साहनी एटीएस के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाते थे।

यूपीः IPS अधिकारी राजेश साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
लखनऊ, 29 मईः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के मुख्यालय में तैनात आईपीएस अधिकारी राजेश साहनी मृत पाए गए हैं। उनकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है। उनकी मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आनन फानन में विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि अभी पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
IPS officer Rajesh Sahni found dead under mysterious circumstances at the ATS office in #Lucknow.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2018
जानकारी के मुताबिक, राजेश साहनी 1992 में पीपीएस सेवा में आए थे। 2013 में वह अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए थे। राजेश साहनी एटीएस के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाते थे।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब किसी बड़े अधिकारी की मौत संदिग्ध हालत में हुई है। इससे पहले पिछले साल इसी महीने में 2007 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी का शव हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास मिला था। वह इसी गेस्ट हाउस में अपने एक मित्र के साथ रुके हुए थे और सुबह टहलने निकले थे।
हजरतगंज पुलिस ने बताया था कि मीराबाई गेस्ट हाउस के पास राहगीरों ने तिवारी को मृत पाया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। उनके पास मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के तौर पर हुई थी।
मूल रूप से यूपी के बहराइच के रहने वाले 2007 बैच के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी कर्नाटक में सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट में तैनात थे। बताया गया था कि अनुराग के पारिवारिक संबंध ठीक नहीं थे। पारिवारिक कलह को लेकर वे हमेशा तनाव में रहते थे।