INTERCITY TRAIN Fire: बिहार के समस्तीपुर में जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार से मंगलवार को अचानक धुआं उठने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि धुआं देखते ही चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के रुकते ही घबराए यात्री बाहर कूदने लगे, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए।
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। दरअसल, घटना जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में पूसा रोड और दुबहा स्टेशन के बीच हुई। जैसे ही यात्रियों को आग लगने की आशंका हुई, हड़कंप मच गया। हालांकि, चालक की सूझबूझ से ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया।
वहीं रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल चेयर कार में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार, ब्रेक शू में आग लगने से धुआं उठा, जिसके कारण यात्रियों में दहशत फैल गई। इस घटना के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ।