indore resort News: रिजॉर्ट ‘कॉटेज’ की छत गिरने से 5 मजदूर की मौत, राहत तेज और जांच जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2024 11:38 IST2024-08-23T10:46:45+5:302024-08-23T11:38:48+5:30
indore resort News: पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में बन रहे एक रिजॉर्ट की निर्माणाधीन ‘कॉटेज’ की सीमेंट की छत गिर गई।

सांकेतिक फोटो
indore resort News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार को एक रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की सीमेंट की छत का स्लैब गिरने के कारण मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने संवाददाताओं को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में एक निर्माण कार्य के दौरान हाल ही में सीमेंट की छत की स्लैब भरी गई थी और वहां काम कर रहे पांच लोग इसके नीचे सो गए थे।
उन्होंने बताया, ‘‘जब चौकीदार शुक्रवार को सुबह मौके पर पहुंचा, तो उसने पुलिस को छत की स्लैब के मलबे में इन लोगों के दबे होने की सूचना दी।’’ वासल ने बताया कि पुलिस, प्रशासन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के संयुक्त दल के बचाव कार्य के दौरान मलबे में पांच लोग मृत हालत में पाए गए।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता कि हादसा किस समय हुआ क्योंकि रात में घटनास्थल पर इन लोगों के अलावा कोई और व्यक्ति मौजूद नहीं था। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह हादसा चोरल क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में हुआ, जहां कॉटेज का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।