इंदौरः शौहर ने 63 साल की दूसरी बीवी को ‘तीन तलाक’ दिया, मामला दर्ज, आरोपी ने पीड़ित महिला से वर्ष 2003 में दूसरी शादी की थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2023 18:23 IST2023-07-06T18:21:11+5:302023-07-06T18:23:40+5:30

सदर बाजार थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि 63 साल की महिला की शिकायत पर उसके शौहर के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Indore Husband gave 'triple talaq' 63-year-old second wife case registered accused had remarried victim woman year 2003 | इंदौरः शौहर ने 63 साल की दूसरी बीवी को ‘तीन तलाक’ दिया, मामला दर्ज, आरोपी ने पीड़ित महिला से वर्ष 2003 में दूसरी शादी की थी

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी ने पीड़ित महिला से वर्ष 2003 में दूसरी शादी की थी। 2022 में अपने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था।मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी अपनी पत्नी से बेहद नाराज चल रहा था।

इंदौरः इंदौर में एक व्यक्ति के खिलाफ 63 साल की दूसरी पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सदर बाजार थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि 63 साल की महिला की शिकायत पर उसके शौहर के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़ित महिला से वर्ष 2003 में दूसरी शादी की थी। यादव ने कहा कि महिला के संतान नहीं होने की बात पर आरोपी उसे अकसर पीटता था जिससे तंग आकर उसने 2022 में अपने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था।

यादव ने कहा, "यह मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी अपनी पत्नी से बेहद नाराज चल रहा था। उसने ‘तीन तलाक’ दिए जाने को लेकर बाकायदा एक पत्र तैयार कराया और इसे अपनी पत्नी को भेज दिया। आरोपी ने इस पत्र की एक प्रति अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर भी भेज दी।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 एक साथ तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक संबंध खत्म करने की प्रथा पर रोक लगाता है। इस कानून में मुजरिम के लिए तीन साल तक के कारावास का प्रावधान है। 

Web Title: Indore Husband gave 'triple talaq' 63-year-old second wife case registered accused had remarried victim woman year 2003

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे