इंदौर: छात्रा ने गुरूद्वारे की छत से लगाई छलांग, हुई बुरी तरह से जख्मी

By मुकेश मिश्रा | Updated: December 9, 2022 22:35 IST2022-12-09T22:26:45+5:302022-12-09T22:35:32+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित इमली साहब गुरुद्वारे की छत से एक छात्रा ने छलांग लगा दी गई है। छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती है और पुलिस ने उसके बैग से एक पत्र भी बरामद किया है।

Indore: Girl student jumped from the roof of Gurdwara, badly injured | इंदौर: छात्रा ने गुरूद्वारे की छत से लगाई छलांग, हुई बुरी तरह से जख्मी

फाइल फोटो

Highlightsइंदौर के जवाहर मार्ग में स्थित इमली साहब गुरुद्वारे की छत से एक छात्रा ने लगाई छलांग 12वीं पढ़ने वाली छात्रा मूलतः महाराष्ट्र की रहने वाली और इंदौर में अपने नाना-नानी के पास रहती हैपुलिस ने छात्रा के बैग से एक चिट्ठी भी बरामद की है, फिलहाल छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है

इंदौर: एक छात्रा ने जवाहर मार्ग में स्थित इमली साहब गुरुद्वारे की छत से नीचे छलांग लगा दी गई है। खबरों के मुताबिक 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा शुक्रवार को जब गुरुद्वारे की छत से नीचे कूदी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के बाद मौके पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना के अनुसार खुद की जान देने की कोशिश करने वाली यह छात्रा मूलत: महाराष्ट्र के मलकापुर की रहने वाली है और इंदौर में अपने नाना-नानी के पास रहती है। इस संबंध में पढ़रीनाथ थाना प्रभारी सतीष पटेल ने बताया की छात्रा खंडवा रोड स्थिति गुरुनानक पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती है।

छात्रा दोपहर में इमली साहेब गुरुद्वारे पहुंची, फिर निशाना साहेब का दर्शन करने के लिए गुरुद्वारे के छत पर चली गयी। वहां उसने अपना स्कूल बैग रखा और फिर छत से नीचे कूद गयी। आस-पास वालों ने उसे नीचे गिरते हुए देखा तो तत्काल दौड़े और उठाकर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर से पुलिस ने छात्रा का स्कूल बैग जब्त किया है। बाताया जाता है की पुलिस ने छात्रा के बैग से एक पत्र भी जब्त किया है। उसमे क्या लिखा है, यह पुलिस अभी नहीं बता रही है।

पुलिस ने बताया की छात्रा महाराष्ट्र के मलकापुर की रहने वाली है। इंदौर के शुभम नगर में वह अपने नाना-नानी के साथ रहती है। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चला पाया है। पुलिस परिजनों से बात कर रही है। वहीं छात्रा के भी होश में आने का भी इंतज़ार किया जा रहा है। उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

 

Web Title: Indore: Girl student jumped from the roof of Gurdwara, badly injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे