इंदौर में गुजरात के व्यापारी का 4.8 किलो सोना लेकर ड्राइवर फरार, मामला दर्ज, कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपये

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 23, 2025 16:54 IST2025-07-23T16:53:41+5:302025-07-23T16:54:56+5:30

पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। अहमदाबाद निवासी ज्वेलरी व्यापारी धर्मेंद्र भाई “अंकित गोल्ड ज्वेलरी” नाम से व्यवसाय संचालित करते हैं।

Indore, driver absconded 4-8 kg gold Gujarat trader case registered Price Rs 4 crore 80 lakh | इंदौर में गुजरात के व्यापारी का 4.8 किलो सोना लेकर ड्राइवर फरार, मामला दर्ज, कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपये

सांकेतिक फोटो

Highlightsकर्मचारी सौरभ को 4 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात के साथ इंदौर भेजा था।स्थानीय व्यापारियों को जेवर दिखाए। झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे।

इंदौर: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के बाहर गुजरात के एक व्यापारी के साथ बड़ी वारदात हो गई। तकरीबन 4 करोड़ 80 लाख रुपये मूल्य का सोना लेकर व्यापारी का ही ड्राइवर फरार हो गया। घटना 8 जुलाई को हुई, लेकिन व्यापारी ने पहले अपने स्तर पर पतासाजी की कोशिश की। जब सफलता नहीं मिली तो 12 दिन बाद उन्होंने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। अहमदाबाद निवासी ज्वेलरी व्यापारी धर्मेंद्र भाई “अंकित गोल्ड ज्वेलरी” नाम से व्यवसाय संचालित करते हैं।

उन्होंने अपने कर्मचारी सौरभ को 4 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात के साथ इंदौर भेजा था। सौरभ के साथ व्यापारी के विश्वासी ड्राइवर मसरू रबारी (निवासी बनासकांठा, गुजरात) भी था। दोनों ने 8 जुलाई को अहमदाबाद से इंदौर के लिए कार से यात्रा शुरू की। रास्ते में लुनावाडा और संतरामपुर में उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को जेवर दिखाए। यहां से वे झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे।

इंदौर में यह टीम शहर के छत्रीपुरा क्षेत्र में एक होटल के बाहर रुकी। कर्मचारी सौरभ शेविंग कराने पास की एक दुकान पर गया और जब लौटा, तो देखा कि गाड़ी और ड्राइवर दोनों गायब थे। गाड़ी में सोने से भरा बैग भी मौजूद था। सौरभ ने तुरंत फोन कर धर्मेंद्र भाई को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद व्यापारी इंदौर पुलिस से संपर्क में आए, लेकिन पहले 12 दिन उन्होंने अपनी ओर से जानकारी जुटाने की कोशिश की। जब कोई सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने 22 जुलाई को इंदौर क्राइम ब्रांच में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई।

इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश मिश्रा के अनुसार एफआईआर दर्ज कर ली गई है और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तथा शहर और आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

Web Title: Indore, driver absconded 4-8 kg gold Gujarat trader case registered Price Rs 4 crore 80 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे