इंदौर: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अवैध हथियारों की तस्करी का बड़ा जखीरा, 40 पिस्टल, 36 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस

By मुकेश मिश्रा | Updated: November 1, 2022 18:23 IST2022-11-01T18:23:13+5:302022-11-01T18:23:13+5:30

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मानपुर से एक i20 कार में अवैध हथियार ले जाए जा रहे है।

Indore Crime Branch caught a large cache of illegal arms smuggling, 40 pistols, 36 magazines and 5 live cartridges | इंदौर: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अवैध हथियारों की तस्करी का बड़ा जखीरा, 40 पिस्टल, 36 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस

इंदौर: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अवैध हथियारों की तस्करी का बड़ा जखीरा, 40 पिस्टल, 36 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस

Highlights पुलिस ने  i20 कार जब्त कर उसकी तलाशी ली तो उसमे से 40 अवैध पिस्टल, 36 मैगजीन 05 जिंदा कारतूस मिलेअज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 353, 427, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

इंदौर: हरियाणा पासिंग कार से अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा इंदौर पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए जखीरे में 40 अवैध पिस्टल, 36 मैगजीन 05 जिंदा कारतूस मिले है। कार में सवार सौदागर पुलिस से सामना होने पर जंगल के पास कार छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस साल पुलिस अभी तक कुल 35 प्रकरणों में 73 आरोपियों से 189 अवैध फायर आर्म्स, 767  कारतूस, 590 अधबनी बैरल, 36 मैगजीन सहित अवैध हथियार बनाने के औजार तथा सामग्री आदि बरामद कर चुकी है।

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मानपुर से एक  i20 कार में अवैध हथियार ले जाए जा रहे है। इस सूचना पर टीम ने राऊ गोल चौराहे पर नाकाबंदी कर आरोपियों की कार को रोकने की कोशिश की तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस के शासकीय वाहन को सामने से टक्कर मारते हुए वापस मानपुर की ओर भागे।

पुलिस टीम ने उनका लगातार पीछा किया। वहीं आसा-पास के जिले की पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस की घेराबंदी और नाकाबंदी को देखते हुए बदमाश वापस खलघाट की ओर भागे। खलघाट बेरियर पर पुनः उक्त बदमाशों को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई लेकिन इस बार भी  पुलिस वाहन और बेरीकेट्स को टक्कर मारकर भाग निकले। 

बड़वाह, धामनोद एवं सनावद थानों की मदद से पीछा कर रही इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस से बचने के लिए अंततः सनावद थाने के खुदगांव क्षेत्र में बदमाश कार को छोड़कर घने जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने  i20 कार जब्त कर उसकी तलाशी ली तो उसमे से 40 अवैध पिस्टल, 36 मैगजीन 05 जिंदा कारतूस मिले। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 353,427,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के तलाश की जा रही है। 

Web Title: Indore Crime Branch caught a large cache of illegal arms smuggling, 40 pistols, 36 magazines and 5 live cartridges

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे