इंदौरः 27 प्रतिशत झुलसी 19 वर्षीय युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, छेड़छाड़ के आरोपी के बेटे ने पेट्रोल डालकर जलाई थी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 13:54 IST2024-10-18T13:52:44+5:302024-10-18T13:54:01+5:30

इंदौरः  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्जुन बलाई (22) ने युवती पर 12 अक्टूबर को कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।

Indore 19-year-old girl with 27 percent burn injuries died during treatment son molestation accused poured petrol on her and burnt her | इंदौरः 27 प्रतिशत झुलसी 19 वर्षीय युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, छेड़छाड़ के आरोपी के बेटे ने पेट्रोल डालकर जलाई थी...

सांकेतिक फोटो

Highlights मांगीलाल बलाई के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ का मामला वापस लेने का दबाव बना रहा था।अर्जुन को युवती की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है।

इंदौरः मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छेड़छाड़ के आरोपी के बेटे द्वारा छह दिन पहले पेट्रोल डालकर जलाई गई 19 वर्षीय युवती ने इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि 27 प्रतिशत झुलसी युवती ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में बृहस्पतिवार देर रात आखिरी सांस ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्जुन बलाई (22) ने युवती पर 12 अक्टूबर को कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।

युवती ने आरोप लगाया था कि अर्जुन उस पर अपने पिता मांगीलाल बलाई के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ का मामला वापस लेने का दबाव बना रहा था। राय ने बताया कि अर्जुन को युवती की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है।

उन्होंने बताया कि युवती की मौत के मद्देनजर अर्जुन पर दर्ज प्राथमिकी में हत्या का आरोप जोड़ा जाएगा। पुलिस के मुताबिक, अर्जुन के पिता मांगीलाल ने युवती के साथ सात अक्टूबर को कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तारी के एक दिन बाद मांगीलाल को अदालत ने आठ अक्टूबर को जमानत पर रिहा कर दिया था।

Web Title: Indore 19-year-old girl with 27 percent burn injuries died during treatment son molestation accused poured petrol on her and burnt her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे