39 वर्षीय शख्स ने नशे की हालत में दिल्ली हवाईअड्डे के गेट पर किया पेशाब, गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा

By भाषा | Updated: January 11, 2023 16:38 IST2023-01-11T15:18:16+5:302023-01-11T16:38:32+5:30

Indira Gandhi International Airport: पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी जौहर अली खान नशे में था और रविवार की शाम को हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Indira Gandhi International Airport delhi bihar resident 39-year-old johar ali khan urinating near departure gate Terminal 3 creating ruckus public place and abusing | 39 वर्षीय शख्स ने नशे की हालत में दिल्ली हवाईअड्डे के गेट पर किया पेशाब, गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा

खान को सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए रवाना होना था।

Highlightsइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार संख्या छह पर पेशाब कर दिया है।सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया तथा लोगों को अपशब्द कहे। खान को सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए रवाना होना था।

नई दिल्लीः नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार पर पेशाब करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी जौहर अली खान नशे में था और रविवार की शाम को हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार संख्या छह पर पेशाब कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, खान नशे में लग रहा था और उसने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया तथा लोगों को अपशब्द कहे। उन्होंने बताया कि खान को सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए रवाना होना था। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में खान की जांच की गई और वह अल्कोहल के नशे में पाया गया।

डीसीपी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 510 (नशे में सार्वजनिक स्थान पर अनुचित आचरण) के तहत मामला दर्ज कर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

इससे पहले, पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। महिला ने उसके खिलाफ एयर इंडिया में शिकायत की जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ चार जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

Web Title: Indira Gandhi International Airport delhi bihar resident 39-year-old johar ali khan urinating near departure gate Terminal 3 creating ruckus public place and abusing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे