विश्व में भारत की छवि अपराध और बलात्कार वाले देश की बन रही है: बॉम्बे हाईकोर्ट

By भाषा | Updated: April 20, 2018 03:13 IST2018-04-20T03:13:24+5:302018-04-20T03:13:24+5:30

न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति के कारण शेष दुनिया शैक्षणिक या सांस्कृतिक मुद्दों पर भारत के साथ जुड़ने में हिचक रही है। 

India's image in the world is being created by crime and raped country: Bombay High Court | विश्व में भारत की छवि अपराध और बलात्कार वाले देश की बन रही है: बॉम्बे हाईकोर्ट

विश्व में भारत की छवि अपराध और बलात्कार वाले देश की बन रही है: बॉम्बे हाईकोर्ट

मुंबई, 20 अप्रैल: कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामलों को लेकर पैदा हुए राष्ट्रव्यापी आक्रोश के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि विदेशों में भारत की छवि प्रभावित हो रही है तथा ऐसी धारणा बन रही है कि यह अपराधों और दुष्कर्मों का देश है जहां उदार और धर्मनिरपेक्ष लोग सुरक्षित नहीं हैं। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति के कारण शेष दुनिया शैक्षणिक या सांस्कृतिक मुद्दों पर भारत के साथ जुड़ने में हिचक रही है। 

पीठ ने तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर और वाम नेता गोविंद पंसारे के परिजनों की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। परिजनों ने दोनों की हत्या के मामलों की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की है। पीठ ने कहा ,'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज , देश की छवि ऐसी बन गयी है कि विदेश में रहने वाले लोग यही सोचते हैं कि भारत में सिर्फ अपराध और बलात्कार ही होते हैं।' 

पीठ ने कहा , 'हम जहां कहीं जाते हैं ( भारत के बाहर ), हमें कई प्रश्नों का जवाब देना होता है। लोगों की धारणा है कि उदार , खुले दिमाग वाले और धर्मनिरपेक्ष लोग भारत में सुरक्षित नहीं हो सकते और उन पर हमले होंगे। भारत की छवि कुछ लोगों के कृत्यों के कारण प्रभावित हो रही है।'

महाराष्ट्र सीआईडी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अशोक मुंडरागी ने अदालत से कहा कि आगे किसी फील्ड जांच से कुछ ठोस चीज हासिल होने की संभावना कम ही है। 
 

Web Title: India's image in the world is being created by crime and raped country: Bombay High Court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे