एक्स वाइफ का दूसरे लड़कों को डेट करना नहीं आया रास, तो गला घोंटकर कर दी हत्या

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 3, 2018 11:08 IST2018-02-03T10:53:09+5:302018-02-03T11:08:19+5:30

लंदन में भारतीय मूल के एक 51 वर्षीय अश्विन दौडिया को अपनी पूर्व पत्नी के कत्ल के लिए 18 साल की सजा सुनाई गई है।

Indian-Origin Man Ashwin Daudia in London Killed Ex-Wife For Trying To Date, court sentenced to 18 years | एक्स वाइफ का दूसरे लड़कों को डेट करना नहीं आया रास, तो गला घोंटकर कर दी हत्या

एक्स वाइफ का दूसरे लड़कों को डेट करना नहीं आया रास, तो गला घोंटकर कर दी हत्या

लंदन में भारतीय मूल के एक 51 वर्षीय अश्विन दौडिया को अपनी पूर्व पत्नी के कत्ल के लिए 18 साल की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार 2 फरवरी को लंदन के कोर्ट सुनवाई के बाद यह सजा सुनाई गई है। जनवरी में अश्विन दौडिया ने गुस्से में अपनी  45 वर्षीय एक्स वाइफ किरण की  गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद किरण के शव को बच्चों से छिपाने के लिए उसे सूटकेस में डाल दी थी। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने  डेटिंग एप ज्वाइन किया था।

 मैंने उसे जानबूझ कर नहीं मारा है।

आरोपी पति अश्विन दौडिया ने लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में अपने उपर लगे सारे इल्जाम को गलत करार  दिया है। लेकिन कोर्ट के पास ऐसे सबूत थे, जिसकी वजह से अश्विन दौडिया को 18 साल की सजा मिली। अश्विन दौडिया ने कोर्ट में बताया कि उसने खुद के बचाव के लिए ऐसा किया है और उस वक्त वह काफी गुस्से में था। उसने कहा कि पहले किरण ने उसपर हमला किया था और उसे चुप कराने के लिए उसने किरण की मुंह पर हाथ रखकर उसका गला दबा दिया। उसने कहा, 'मैं गुस्से में कंट्रोल खो बैठा था। मैंने उसे जानबूझ कर नहीं मारा है। 

डेटिंग एप ज्वाइन करना बर्दाश्त नहीं था। 

अश्विन से जब बच्चों ने मां( किरण) के बारे में पूछा कि मां कहां हैं? तो अश्विन ने बताया कि वह अभी जॉब से वापस नहीं लौटी हैं। किरण के शव को छिपाने के लिए अश्विन ने लाश को एक सूटकेस में डाल दिया था लेकिन ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे अश्विन को पकड़ पाना पुलिस के लिए काफी आसान हो गया। पुलिस ने हत्या के अगले दिन ही किरण की लाश पास की गली में मिली। कोर्ट के अनुसार अश्विन को अपनी पूर्व-पत्नी का दूसरे पुरुषों से मिलने के लिए डेटिंग एजेंसी ज्वाइन करना अच्छा नहीं लगा और इसी में आकर उसने किरण की हत्या कर दी। घटना  16 जनवरी, 2017 की है।

1988 में हुई थी शादी 

अश्विन और किरण ने साल 1988 में भारत में शादी की थी और 2014 में दोनों का तलाक हो गया था  तलाक के बाद भी दोनों बच्चे की वजह से एक ही घर में रह रहे थे। जब ये घटना हुई तो उसके कुछ दिन बाद अश्विन घर छोड़कर जाने वाला था। किरण अश्विन पर घर छोड़ने के लिए ही दवाब बना रही थी लेकिन अश्विन जा नहीं रहा था और हत्या वाले दिन इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था।

Web Title: Indian-Origin Man Ashwin Daudia in London Killed Ex-Wife For Trying To Date, court sentenced to 18 years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे