ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और गेमिंग में शामिल समूह पर आयकर विभाग की 29 परिसरों में छापेमारी, 600 करोड़ की नकदी का पता...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2022 20:57 IST2022-02-24T20:57:02+5:302022-02-24T20:57:59+5:30

अब तक 550 करोड़ रुपये से अधिक की सूचीबद्ध प्रतिभूतियां और 30 बैंक खाते अस्थायी रूप से कुर्क किए जा चुके हैं।

Income Tax Department cash worth 600 crores unearthed raids group online cricket betting and gaming 29  | ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और गेमिंग में शामिल समूह पर आयकर विभाग की 29 परिसरों में छापेमारी, 600 करोड़ की नकदी का पता...

व्यापारिक समूह पर छापेमारी के बाद छह महीने में 600 करोड़ रुपये 'नकदी' का पता लगाया है।

Highlightsमुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई। पिछले छह महीने में 600 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है।81 लाख रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। 

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और गेमिंग में शामिल मुंबई के एक व्यापारिक समूह पर छापेमारी के बाद छह महीने में 600 करोड़ रुपये 'नकदी' का पता लगाया है।

 

बोर्ड ने एक बयान में कहा कि 15 फरवरी को मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई। समूह गुप्त तरीके से काम कर रहा था और उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपने संचालन और आय को छुपाया था। बयान में कहा गया है, ''शुरुआती जांच में पिछले छह महीने में 600 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है।''

कर विभाग की नीति बनाने वाली संस्था ने कहा, ''अब तक 550 करोड़ रुपये से अधिक की सूचीबद्ध प्रतिभूतियां और 30 बैंक खाते अस्थायी रूप से कुर्क किए जा चुके हैं।'' इसमें कहा गया है कि 3.08 करोड़ रुपये की नकदी (विदेशी मुद्रा सहित) और 81 लाख रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। 

Web Title: Income Tax Department cash worth 600 crores unearthed raids group online cricket betting and gaming 29 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे