बिहार में बढ़ी मॉब लिचिंग की घटनाएं, भीड़ ने ली अब तक 14 लोगों की जान, 45 लोग गंभीर रूप से घायल  

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2019 06:17 PM2019-09-17T18:17:28+5:302019-09-17T18:17:28+5:30

उल्लेखनीय है कि इधर हाल के दिनों में बिहार में बच्चा चोरी अथवा अन्य कई तरह का अफवाह उडाकर लोगों की पिटाई करने के कई मामले सामने आए हैं.

Incidents of mob lynching increased in Bihar, mob killed 14 people, 45 seriously injured | बिहार में बढ़ी मॉब लिचिंग की घटनाएं, भीड़ ने ली अब तक 14 लोगों की जान, 45 लोग गंभीर रूप से घायल  

बिहार में बढ़ी मॉब लिचिंग की घटनाएं, भीड़ ने ली अब तक 14 लोगों की जान, 45 लोग गंभीर रूप से घायल  

Highlights इधर अब तक हुई तमाम 19 घटनाओं में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए इसके लिये संबंधित जिलों की पुलिस इकाई दिन रात काम कर रही है.पुलिस किसी भी हाल में किसी को नहीं बख्शेगी

बिहार में मॉब लिचिंग की घटनाओं में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी ने पुलिस के लिए मुश्किलें खडी कर दी हैं. पिछले कुछ महीनों से बच्चा चोरी के नाम पर बिहार के लगभग सभी जिलों में मॉब लिचिंग की कई घटनाएं हुई है. इन घटनाओं ने पुलिस मुख्यालयय की भी पेशानी बढा दी है. एडीजी, मुख्यालय जितेंद्र कुमार के मुताबिक मॉब लिचिंग के नाम पर भीड़ ने 14 लोगों की जान ले ली जबकि 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

एडीजी ने बताया कि इन घटनाओं में 348 लोगों के विरूद्ध पुलिस ने नामजद और 4 हजार से अधिक अज्ञात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कारवाई कर रही है. आगे से ऐसी घटनाएं ना हो इस दिशा में पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस ली है. ऐसी घटनाओं से लोग गुरेज करे इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रचार प्रसार का निर्णय लिया है.

एडीजी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल ना हों अगर वह ऐसा करते हैं तो कडी कानूनी सजा पाने के लिये तैयार रहें. पुलिस किसी भी हाल में किसी को नही बख्शेगी. इधर अब तक हुई तमाम 19 घटनाओं में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए इसके लिये संबंधित जिलों की पुलिस इकाई दिन रात काम कर रही है.

यहां उल्लेखनीय है कि इधर हाल के दिनों में बिहार में बच्चा चोरी अथवा अन्य कई तरह का अफवाह उडाकर लोगों की पिटाई करने के कई मामले सामने आए हैं. बेकाबू भीड़ के इस हमले में कई की जान चली गई हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की नींद हराम हो गई हैं. इसपर नियंत्रण पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है. लेकिन अब पुलिस सख्ती से इसपर कार्रवाइ करने का मन बना रही है.

Web Title: Incidents of mob lynching increased in Bihar, mob killed 14 people, 45 seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे