भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम में साधू ने दिया युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 31, 2024 21:31 IST2024-05-31T21:08:03+5:302024-05-31T21:31:36+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने 29 मई को मामला दर्ज कर गुरुवार को उसका मेडिकल करवाया है।

In Maharshi Mehi Ashram of Bhagalpur, a sadhu raped a girl, police is investigating | भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम में साधू ने दिया युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

फोटो - प्रतीकात्मक

पटना:बिहार में भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महर्षि मेंहीं आश्रम के बाबा पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मानें तो वह 22 मई को महर्षि बाबा की जयंती पर गई थी। साथ में उसकी छोटी बहन की बेटी भी थी। पीड़िता ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने पर वो बाथरूम चली गई। इसी बीच बाबा नवीन उसको अपने कमरे में बुलाकर पहले सिंदूर से उसकी मांग भरी और उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीडिता ने बताया कि विरोध करने पर गर्म आयरन से हाथ भी जला दिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने 29 मई को मामला दर्ज कर गुरुवार को उसका मेडिकल करवाया है। पीड़िता के मुताबिक दुष्कर्म के पश्चात रात भर वह किसी तरह आश्रम में ही गुजारी। हालांकि सुबह घर पहुंचने के बाद मां-बाप ने लड़की से रात भर गायब रहने का कारण पूछा तो वह पहले कुछ भी नहीं बता रही थी। लेकिन मां के द्वारा काफी पूछने पर लड़की ने पूरी आप बीती परिवार वालों को बताई। 

लड़की की बात सुनकर उसकी मां दंग रह गई और परिवार के लोग बाबा से मामले की शिकायत करने पहुंचे। लेकिन बाबा के समर्थकों ने पीड़ित परिवार को आश्रम से चले जाने को कहा और नहीं मानने पर बेटी की जान से मार देने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित परिवार ने पीरपैंती थाने लिखित शिकायत दी, जिसे महिला थाने को स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

फिलहाल पुलिस आरोपी बाबा की तलाश में है। बता दें कि इससे पूर्व में भी महर्षि मेंहीं आश्रम में 7 वर्षीय बच्ची के साथ बाबा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जहां 24 घंटे के भीतर आरोपी बाबा की गिरफ्तारी पुलिस ने की थी।

Web Title: In Maharshi Mehi Ashram of Bhagalpur, a sadhu raped a girl, police is investigating

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे