हमीरपुर में नर्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा है कि सीनियर वार्ड सिस्टर परेशान कर रही थी

By भाषा | Updated: October 5, 2019 13:06 IST2019-10-05T13:06:03+5:302019-10-05T13:06:03+5:30

पुलिस के मुताबिक मोनिका के मकान मालिक ने बृहस्पतिवार को उसके फांसी लगा लेने की सूचना दी। जब पुलिस शहर के बाहरी क्षेत्र बराल गांव में मोनिका के किराये के मकान में पहुंची तब उसे वहां सुसाइड नोट मिला।

In Hamirpur, the nurse committed suicide, it is written in the suicide note that the senior ward sister was disturbing. | हमीरपुर में नर्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा है कि सीनियर वार्ड सिस्टर परेशान कर रही थी

पुलिस के मुताबिक मोनिका के मकान मालिक ने बृहस्पतिवार को उसके फांसी लगा लेने की सूचना दी।

Highlightsमोनिका डॉ. राधा कृष्णन सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थी। पुलिस का कहना है कि लेकिन सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक नर्स ने किराये के अपने मकान में पंखे से फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मोनिका कंकोरिया नामक इस नर्स को सीनियर वार्ड सिस्टर परेशान कर रही थी। पुलिस का कहना है कि लेकिन सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं है। मोनिका डॉ. राधा कृष्णन सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थी।

पुलिस के मुताबिक मोनिका के मकान मालिक ने बृहस्पतिवार को उसके फांसी लगा लेने की सूचना दी। जब पुलिस शहर के बाहरी क्षेत्र बराल गांव में मोनिका के किराये के मकान में पहुंची तब उसे वहां सुसाइड नोट मिला। शुक्रवार को मोनिका के अभिभावकों और परिवार के अन्य सदस्यों ने यहां भोटा चौक पर धर्मशाला-शिमला रोड एक घंटे तक जाम कर दिया और मांग की कि उनकी बेटी को यह अतिवादी कदम उठाने के लिए मजबूर करने वाली आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उनसे कई बार कहा था कि वरिष्ठ वार्ड सिस्टर उसे परेशान कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और हमीरपुर के उप जिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझकर वहां से हटाया। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक अरजीत सेन ठाकुर ने कहा, ‘‘ मामले की जांच चल रही है और अपराधी की पहचान की जा रही है। अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

पुलिस ने इस मामले में भादंसं की धारा 306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान ने कहा कि कॉलेज प्रशासन जिला प्रशासन एवं पुलिस से जांच में सहयोग कर रहा है। 

Web Title: In Hamirpur, the nurse committed suicide, it is written in the suicide note that the senior ward sister was disturbing.

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे