बिहार में बेखौफ अपराधियों ने ट्रेन में लूटपाट के दौरान एक यात्री को मारी गोली, ट्रेनों में सुरक्षा की खुली पोल
By एस पी सिन्हा | Updated: October 20, 2024 14:57 IST2024-10-20T14:57:36+5:302024-10-20T14:57:42+5:30
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सदीसोपुर स्टेशन के पास शनिवार की मध्य रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने चलती ट्रेन लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में लूट का विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी।

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने ट्रेन में लूटपाट के दौरान एक यात्री को मारी गोली, ट्रेनों में सुरक्षा की खुली पोल
पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों के आगे पुलिस-प्रशासन भी पस्त दिखने लगी है। इसका हाल यह है कि ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजामों के दावों के बीच दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सदीसोपुर स्टेशन के पास शनिवार की मध्य रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने चलती ट्रेन लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में लूट का विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी। यात्री को दो गोली मारी गई है, जिसमें एक गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है और दूसरी गोली छूकर निकल गई है। इस घटना को लेकर बोगी में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई और यात्री दहशत में आ गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी यात्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला के मडुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी जय नाथ उपाध्याय के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय हैं और वह पटना में रहकर जमीन सर्वे करने का काम करते हैं। इधर, जख्मी के साथ ट्रेन में सफर कर रहे उनके चचेरे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि वे लोग पटना से गाड़ी संख्या (13201) लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करा पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जा रहे थे। वे लोग स्लीपर बोगी में थे और उनका सीट नंबर 41, 44 लोअर बर्थ था। उस समय वे लोग अपने बर्थ पर सोए हुए थे।
जैसे ही ट्रेन सदीसोपुर स्टेशन के पास पहुंची, तभी बोगी में चार-पांच हथियारबंद अपराधी घुस गए। यात्रियों से बैग छीन कर भागने लगे। उस दौरान उक्त हथियारबंद अपराधियों ने उनका भी बैग छीन लिया और भागने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त अपराधियों ने उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को ताबड़तोड़ दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद सभी हथियारबंद अपराधी लूटकर भाग निकले। इसके बाद जब ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची तो वे लोग उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद रेल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।