IIT Kanpur: अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली अनुसूचित जनजाति की 24 वर्षीय इंजीनियर से शादी का झांसा देकर बलात्कार?, 25 वर्षीय सहकर्मी शुभम मालवीय के खिलाफ मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2025 16:03 IST2025-01-30T16:02:02+5:302025-01-30T16:03:04+5:30
IIT Kanpur: आईआईटी-के की साइबर सुरक्षा परियोजना में विश्लेषक के तौर पर कार्यरत अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली अनुसूचित जनजाति की एक इंजीनियर लड़की (24) ने अपने 25 वर्षीय सहकर्मी शुभम मालवीय के खिलाफ बुधवार को कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सांकेतिक फोटो
IIT Kanpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आईआईटी-के) में कार्यरत अनुसूचित जनजाति की 24 वर्षीय इंजीनियर से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में उसके सहकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आईआईटी-के प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यों की एक टीम गठित की है। सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर क्षेत्र) अभिषेक पांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि आईआईटी-के की साइबर सुरक्षा परियोजना में विश्लेषक के तौर पर कार्यरत अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली अनुसूचित जनजाति की एक इंजीनियर लड़की (24) ने अपने 25 वर्षीय सहकर्मी शुभम मालवीय के खिलाफ बुधवार को कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मालवीय ने काम के दौरान उससे नजदीकियां बढ़ायीं और शादी का वादा करके उससे बलात्कार किया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी क्षेत्र) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कथित पीड़िता की बुधवार को मेडिकल जांच कराई गई और बृहस्पतिवार को उसे बयान दर्ज करने के लिये महिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी इंजीनियर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। आईआईटी-के के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के प्रशासन ने मालवीय के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यों की एक टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।