2022 को रात 12 बजे घर में सो रहे परिवार को जलाया, पेट्रोल की बोतलें फेंक ली जान, बेटे मुहम्मद फैजल, बहू शीबा और 2 पोतियां मेहरीन और असना को जिंदा जलाकर मार डाला, 82 वर्षीय पिता हमीद को मृत्युदंड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2025 17:31 IST2025-10-30T17:29:27+5:302025-10-30T17:31:24+5:30

इडुक्कीः न्यायाधीश ने आरोपी को तत्कालीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 436 (किसी इमारत को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत) और 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया।

idukki 2022 at 12 midnight bottles petrol house son Muhammad Faizal bahu Sheeba 2 granddaughters Mehreen Asna burnt alive 82-year-old father Hameed sentenced death | 2022 को रात 12 बजे घर में सो रहे परिवार को जलाया, पेट्रोल की बोतलें फेंक ली जान, बेटे मुहम्मद फैजल, बहू शीबा और 2 पोतियां मेहरीन और असना को जिंदा जलाकर मार डाला, 82 वर्षीय पिता हमीद को मृत्युदंड

सांकेतिक फोटो

Highlightsअदालत ने इस अपराध को ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का माना।विशेष लोक अभियोजक ने अधिकतम सजा की पैरवी की।वारदात को अंजाम दिया, जब पीड़ित अपने घर के अंदर सो रहे थे।

इडुक्कीःकेरल के इडुक्की जिले की एक अदालत ने मार्च 2022 में चीनीक्कुझी इलाके में अपने बेटे, बहू और दो पोतियों को जिंदा जिलाने का दोषी करार देते हुए 82 वर्षीय एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को मृत्युदंड की सजा सुनाई। थोडुपुझा के अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ऐश के. बल ने चीनीक्कुझी निवासी हमीद उर्फ ​​चित्तप्पन को मृत्युदंड की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने आरोपी को तत्कालीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 436 (किसी इमारत को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत) और 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया।

पुलिस के अनुसार, अदालत ने इस अपराध को ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का माना जिसके कारण दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, इसलिए दोषी को यह सजा सुनाई गयी। पुलिस ने बताया कि हमीद ने सजा पर सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नरमी बरतने का अनुरोध किया लेकिन विशेष लोक अभियोजक ने अधिकतम सजा की पैरवी की।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, हमीद ने संपत्ति विवाद के बाद अपने बेटे मुहम्मद फैजल (45), बहू शीबा (40) और उनकी बेटियों मेहरीन (16) और असना (13) को आग लगा दी। आरोपी ने 18 मार्च, 2022 को रात लगभग 12:30 बजे उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब पीड़ित अपने घर के अंदर सो रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हमीद ने अपने बेटे और अन्य सदस्यों को घर से भागने से रोकने के लिए टैंक से पानी कथित तौर पर निकाल दिया था और पीने के पानी के बर्तन खाली कर दिए थे। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद हमीद ने खिड़कियों से पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने जब हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो हमीद ने कथित तौर पर उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया और घर में पेट्रोल की और बोतलें फेंकीं। मुकदमा 25 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुआ, जिसमें अभियोजन पक्ष के 71 गवाहों और बचाव पक्ष के तीन गवाहों की गवाही हुई। 

Web Title: idukki 2022 at 12 midnight bottles petrol house son Muhammad Faizal bahu Sheeba 2 granddaughters Mehreen Asna burnt alive 82-year-old father Hameed sentenced death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे