होटल से निकल कैफे जा रही थीं ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटर?, बाइक सवार शख्स ने पीछा किया, गलत तरीके से छुआ और भागा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2025 19:36 IST2025-10-25T19:35:49+5:302025-10-25T19:36:56+5:30

एमआईजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला का शील भंग करने के लिए आपराधिक बल प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

icc women world cup 2025 two Australian women cricketers leaving their hotel go to cafe biker chased them touched them inappropriately and fled | होटल से निकल कैफे जा रही थीं ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटर?, बाइक सवार शख्स ने पीछा किया, गलत तरीके से छुआ और भागा

file photo

Highlightsमोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।क्रिकेटर को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ और भाग गया। पूरी दुनिया के सामने हमारा सिर नीचा कर दिया है।

इंदौरः आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा ले रही ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों का मध्य प्रदेश के इंदौर में कथित तौर पर पीछा किया गया और उनमें से एक के साथ मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खजराना रोड इलाके में बृहस्पतिवार सुबह हुई इस घटना के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपनिरीक्षक निधि रघुवंशी ने बताया कि दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

रघुवंशी के मुताबिक, उस व्यक्ति ने उनमें से एक क्रिकेटर को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ और भाग गया। दोनों क्रिकेटर ने अपने टीम सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया, जिन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों के साथ समन्वय किया और सहायता के लिए एक वाहन भेजा। सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके बयान दर्ज किए।

एमआईजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला का शील भंग करने के लिए आपराधिक बल प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर ने संदिग्ध की मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर आरोपी अकील खान को पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा कि खान के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और मामले की जांच जारी है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों का कथित तौर पर पीछा किए जाने और उनके साथ छेड़छाड़ की घटना पर गहरा दुख एवं नाराजगी व्यक्त की।

एमपीसीए ने एक बयान में कहा, ‘‘एमपीसीए इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई गलत हरकत और अनुचित व्यवहार की परेशान करने वाली घटना से बहुत दुखी है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘किसी भी महिला को ऐसा ‘ट्रॉमा’ कभी नहीं सहना चाहिए। इस बुरी घटना से एमपीसीए में हर वह व्यक्ति प्रभावित हुआ है, जो महिलाओं का सम्मान करता है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘खिलाड़ी इस दर्दनाक अनुभव से उबरकर हिम्मत और पक्के इरादे के साथ शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले में खेल रही हैं, यह देखना सच में प्रेरणा देने वाला है।’’ घटना के बारे में पूछे जाने पर राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे शर्मनाक करार दिया और कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह देश की प्रतिष्ठा और सम्मान से जुड़ा मामला है।’’ वहीं, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने दुनिया के सामने भारत की छवि को धूमिल किया है।

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कोलकाता में कहा, ‘‘भाजपा शासित मध्य प्रदेश के इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की गई। ध्यान रहे, यह ‘डबल इंजन’ वाली सरकार के राज में हो रहा है। इसने पूरी दुनिया के सामने हमारा सिर नीचा कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सुना है कि इस शर्मनाक कृत्य के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन हमें नहीं पता कि असली अपराधी की पहचान हुई है या नहीं। हम घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के लिए जल्द से जल्द उचित सजा चाहते हैं।’’ 

Web Title: icc women world cup 2025 two Australian women cricketers leaving their hotel go to cafe biker chased them touched them inappropriately and fled

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे