फेसबुक पोस्ट में युवक का दावा, 'पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को मैंने मारी गोली'

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 14, 2018 14:35 IST2018-04-14T14:35:34+5:302018-04-14T14:35:34+5:30

गायक की जान को कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

'I shot punjabi singer Parmish Verma', claimed a guy in Facebook post | फेसबुक पोस्ट में युवक का दावा, 'पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को मैंने मारी गोली'

फेसबुक पोस्ट में युवक का दावा, 'पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को मैंने मारी गोली'

चंडीगढ़ , 14 अप्रैलः मशहूर पंजाबी गायक एवं अभिनेता परमीश वर्मा और उसके दोस्त को मोहाली में गोली मार दी गई।  एक शख्स ने फेसबुक पोस्ट में शेखी बघारते हुए लिखा है कि परमीश पर गोली उसी ने चलाई है। परमीश पर उस वक्त गोली चलाई गई जब वो मोहाली के एगांते मॉल में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होकर लौट रहे थे। उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल बताया कि हमलावरों ने परमीश वर्मा को कल रात सेक्टर 91 के पास उस समय गोली मार दी जब वह घर लौट रहे थे। गोली उनके पैर में लगी है। अधिकारी ने बताया कि गायक की जान को कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ेंः- 1699 की बैसाखी पर क्यों मांगी थी गुरु गोबिंद ने अपनों की कुर्बानी, जानें क्या कहता है सिख इतिहास

दलप्रीत धाहान ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर परमीश वर्मा पर हमले की जिम्मेदारी ली है। दलप्रीत ने लिखा, 'मैं दिलप्रीत सिंह धाहान सबको बताना चाहता हूं कि परमीश वर्मा को मैंने गोली मारी है। पहले परमीश वर्मा मुझे चैलेंज करता था कि चाहे जहां आजा देखा जाएगा। अब तो तू मेरे हत्थे चढ़ ही गया ना। मैंने तुझे कहा था कि डायरेक्ट मिल ले लेकिन आज मिल ही गया। डायरेक्ट मिलना महंगा पड़ गया। बात शुरू हो गई है अब देखते हैं कहां तक जाती है। इस गलतफहमी में मत रहना कि मुझे कुछ हो जाएगा। आज तू अपने पूजा के चलते बच गया लेकिन अगली बार नहीं बच पाएगा। अब तू सोच की तुझे लोगों की बातों में आना है या अपने दिमाग से काम लेना है।'

परमीश वर्मा पंजाब में काफी लोकप्रिय गायक हैं। यूट्यूब पर भी उनके गानों लाखों में देखे जाते हैं। परमीश का एक पंजाबी गानाा 'गल नी कडनी' खूब मशहूर हुआ था। उसे यूट्यूब पर 118 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Web Title: 'I shot punjabi singer Parmish Verma', claimed a guy in Facebook post

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे