हैदराबाद: डेंटल क्लिनिक में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने चुराई 50 लाख की अंगूठी, पकड़े जाने के डर से रिंग को टॉयलेट में बहाया
By आजाद खान | Updated: July 3, 2023 14:13 IST2023-07-03T14:00:54+5:302023-07-03T14:13:21+5:30
घटना के बाद पुलिस ने महिला कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है और उससे आगे की पूछताछ कर रही है।

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Diamond_engagement_ring_yellow_gold_dr101_s_1300.jpg)
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में एक अजीब घटना घटी है जहां पर 50 लाख की हीरे की अंगूठी को टॉयलेट में बहा देने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी है जब डेंटल और स्किन क्लिनिक में अपनी इलाज कराने आई एक महिला की अंगूठी क्लिनिक से गायब हो गई थी।
क्लिनिक से अंगूठी के गायब होने के बाद मामले में पुलिस केस हुआ था जिसमें काफी छानबिन के बाद हीरे की अंगूठी मिली है। मामले में क्लिनिक में काम करने वाली एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। ऐसे में शक के आधार पर यह कहा जा रहा है कि महिला ने अंगूठी चुराई थी और डर के मारे उसे टॉयलेट में बहा दी थी।
क्या है पूरा मामला
यह घटना हैदराबाद के पॉश इलाका जुबली हिल्स के एक डेंटल क्लिनिक में घटी है। पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र कुमार अग्रवाल नामक एक शख्स की बहू 27 जून को जांच के लिए उस क्लिनिक गई थी। ऐसे में चेकअप के दौरान महिला अपनी हीरे की अंगूठी को निकाल कर साइड के टेबल पर रख दी थी। चेकअप के बाद महिला अंगूठी को वहीं भूल कर अपनी घर चली गई थी और वहां जाकर उसे अंगूठी के बारे में याद आया तो वह क्लिनिक लौटी थी लेकिन उसे अंगूठी नहीं मिली थी।
ऐसे में महिला के ससुर ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की थी जिसकी पुलिस ने जांच भी की थी। ऐसे में जांच के दौरान क्लिनिक में काम करने वाली महिलाओं में से एक ने जांचकर्ताओं को बताया कि किसी ने उसके पर्स में टिशू पेपर में लपेटी हुई अंगूठी रख दी थी जिसे उसने उसे कमोड में बहा दिया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने प्लंबर की मदद से कमोड को जोड़ने वाली पाइपलाइन से उस अंगूठी को निकाल लिया है।
शक के दायरे में है महिला कर्मचारी
ऐसे में अंगूठी मिलने के बाद पुलिस ने उस महिला कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है और उससे आगे की पूछताछ कर रही है। मामले में यह दावा है कि अंगूठी को महिला कर्मचारी ने ही उठाई थी और जब इसकी जांच हुई तो वह घबरा गई थी और डर के मारे उसने अंगूठी को टॉयलेट में बहा दी थी।