पति-पत्नी ने दो हजार फुट गहरी खाई में कूदकर की आत्महत्या, एक साल का बच्चा हुआ अनाथ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 3, 2019 10:33 IST2019-05-03T10:33:38+5:302019-05-03T10:33:38+5:30

पारिवारिक विवाद के चलते मृतक गणेश की पत्नी राधा मायके चली गयी थी। एक मई को गणेश राधा को अपने ससुराल से वापस लाया और भीमकुंड प्वाइंट पर जाकर लोगों के रोकने के बावजूद छलांग लगा दी।

husband and wife committed suicide by jumping in 2000 feet deep bhimkund point in amaravati | पति-पत्नी ने दो हजार फुट गहरी खाई में कूदकर की आत्महत्या, एक साल का बच्चा हुआ अनाथ

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है। (file photo)

अमरावती। 2 मई। लोस सेवा जिले की चिखलदरा तहसील के शहापुर निवासी गणेश झगुजी हेकड़े (25) और उसकी पत्नी राधा (22) ने यहां के प्रसिद्ध भीमकुंड प्वाइंट पर 2 हजार फुट गहरी खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना महाराष्ट्र दिवस (एक मई) पर सुबह लगभग 9.30 बजे हुई.

दंपति एक वर्ष के बच्चे बजरंग को बेसहारा छोड़ गया है. लोग 'अरे रुको.. रुको... ऐसा मत करो... मत करो...' कहते रहे. इन सबकी परवाह न करते हुए दंपति ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और काका तथा पुलिस को नजदीक आता देख खाई में छलांग लगा दी.

गणेश 1 मई को सुबह 8.30 बजे चिखलदरा से छह किलोमीटर दूर अपनी ससुराल मोथा गांव गया. पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी राधा तीन सप्ताह से मायके में रह रही थी. उसे दोपहिया पर बिठाकर वह भीमकुंड परिसर में लाया और जीवनयात्रा समाप्त कर ली. काका और पुलिस के सामने लगाई छलांग गणेश ने राधा के काका सुरेश महादेव निखाड़े को मोबाइल पर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. उन्होंने तत्काल चिखलदरा पुलिस में शिकायत दी.

थानेदार ने पुलिसकर्मियों के साथ सुरेश निखाड़े को भीमकुंड प्वाइंट की ओर भेजा. दोनों वहां बैठे हुए थे. काका और पुलिस को देखते ही दोनों खाई की ओर भागेे. लोग उनको रुकने के लिए कहते रहे, लेकिन किसी की नहीं सुनीं और कूद गए.

मित्र को बताया था गणेश हेकड़े पहलवान था. वह अमरावती के श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का पूर्व विद्यार्थी था. उसने सोमवार की रात अपने मित्र को बताया था कि वह कल भीमकुंड प्वाइंट पर आत्महत्या करेगा.

नागपुर में प्रौढ़ ने ज़हर पीकर की आत्महत्या

नागपुर के पाचपावली के चंद्रभागा नगर इलाके में एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने घर पर जहर पीकर खुदकुशी कर ली. मृतक वसंता सेवकराव कुंभारे है.

सोमवार 29 अप्रैल की रात 10 बजे वसंता ने जहर पी लिया था. उन्हें उपचार के लिए मेयो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान मंगलवार 30 अप्रैल को डॉक्टरों ने कुंभारे को मृत घोषित किया.

पाचपावली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

नागपुर में सीढ़ी से गिरने से मौत

सीढ़ी से गिरने पर मौत नागपुर, 2 मई. नंदनवन के चांदमारी इलाके में घर की सीढ़ी चढ़ते समय गिरकर जख्मी हुए 52 वर्षीय चंद्रमा फलेना प्रसाद की मौत हो गई.

यह दुर्घटना मंगलवार 30 अप्रैल को रात 8.30 बजे हुई. उनके गिरकर जख्मी होने पर मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Web Title: husband and wife committed suicide by jumping in 2000 feet deep bhimkund point in amaravati

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे