Hooghly Kolkata: सहपाठी से झगड़ा, 10वीं कक्षा छात्र की मौत?, मृतक के पिता गणेश जालान ने कहा-स्कूल में किसी भी शिक्षक ने दखल नहीं दिया और घटना को नहीं रोका...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 11:13 IST2025-02-20T11:12:19+5:302025-02-20T11:13:00+5:30
Hooghly Kolkata: लगातार सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिए जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सांकेतिक फोटो
Hooghly Kolkata:पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के एक हाईस्कूल में बुधवार को सहपाठी के साथ झगड़े के बाद 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंपदानी आर्य विद्यापीठ के छात्र अभिनव जालान (15) को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चश्मदीदों ने दावा किया कि हाथापाई के दौरान अभिनव के सहपाठी ने उसकी छाती पर मुक्का मारा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय निकाय बोर्ड के पूर्व पार्षद बिक्रम गुप्ता ने कहा, “शोर-शराबा सुनकर हम स्कूल के प्राधिकारियों के साथ अभिनव को अस्पताल ले गए, लेकिन लगातार सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिए जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया।”
मृतक के पिता गणेश जालान ने स्कूल प्रशासन पर “छात्रों के बीच हाथापाई रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया, जिससे उनके बच्चे की जान चली गई।” उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। जालान ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि “स्कूल में मौजूद किसी भी शिक्षक ने दखल नहीं दिया।
इस भयावह घटना को रोकने की कोशिश नहीं की।” उन्होंने किशोर बोर्ड से अपने बेटे की मौत के लिए कथित रूप से जिम्मेदार छात्र को दंडित करने की भी मांग की। छात्र की मौत की खबर फैलने के बाद स्कूल के सामने भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभाल लिया।
एक लाख रुपये में नवजात को बेचा, मामला दर्ज
पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक व्यक्ति पर अपने एक रिश्तेदार की मदद से अपने नौ महीने के बेटे को एक लाख रुपये में बेचने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना तब सामने आई जब पनम गांव इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि उसी गांव के निवासी सोहन ने अपने रिश्तेदार सागर के साथ मिलकर अपने नवजात बेटे को बेचने की साजिश रची है।
पुलिस ने बताया कि बच्चे को कथित तौर पर जालंधर के सलारपुर निवासी एक व्यक्ति को एक लाख रुपये में बेचा गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, भुगतान का एक हिस्सा कथित तौर पर नकद में दिया गया था, जबकि शेष राशि सागर के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई थी।
मामले की जांच कर रहे गढ़शंकर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि बच्चे का पता लगाने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।