सीएम दौरे में बिजी पुलिस ने पिता के गिड़गिड़ाने पर दर्ज की होती गुमशुदगी की FIR तो जिंदा होता ये दलित युवक

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 29, 2018 15:52 IST2018-05-29T15:52:23+5:302018-05-29T15:52:23+5:30

केरल के कोट्टायम में 25 मई को एक दलित युवक केविन पी जोसेफ ने अपनी ईसाई गर्लफ्रेंड नीनू चाको( 21)  से शादी की। शादी के दो दिन बाद 27 मई को  दलित युवक केविन पी जोसेफ की रात को हत्या कर दी जाती है।

Honour killing:kerala dalit murdered after 2 days love marriage police not registering FIR Of kidnapping | सीएम दौरे में बिजी पुलिस ने पिता के गिड़गिड़ाने पर दर्ज की होती गुमशुदगी की FIR तो जिंदा होता ये दलित युवक

सीएम दौरे में बिजी पुलिस ने पिता के गिड़गिड़ाने पर दर्ज की होती गुमशुदगी की FIR तो जिंदा होता ये दलित युवक

मुंबई, 29 मई:  केरल के कोट्टायम में 25 मई को एक दलित युवक केविन पी जोसेफ ने अपनी ईसाई गर्लफ्रेंड नीनू चाको( 21)  से शादी की। शादी के दो दिन बाद 27 मई को  दलित युवक केविन पी जोसेफ की रात को हत्या कर दी जाती है। 27 मई को ही दिन में केविन पी जोसेफ के पिता पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते रहे, थाने में इस बात की गुहार लगाते रहे कि उनके बेटे केविन पी जोसेफ को किडनैप कर लिया गया है, कोई भी अनहोनी हो सकती है लेकिन पुलिस ने पिता की एक नहीं सुनी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से भी मना कर दिया। इसके बाद पुलिस को जो जवाब आया वह सुन आपको भी हैरानी होगी।  पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री पी विजयन का दौरा है और वे लोग उसी की तैयारी में बिजी हैं। तो हम अभी कुछ नहीं कर सकते हैं...।

आखिरकार केविन पी जोसेफ के पिता को जिस बात डर था, वही हुआ। उसी दिन रात में जिस दिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना किया था, केविन पी जोसेफ की हत्या कर दी गई। मृतक 23 साल का था। मृतक दलित ईसाई परिवार से था जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। केविन ने हत्या से दो दिन पहले ही लड़की के परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। दो दिन बाद केविन जोसेफ का शव केरल के कोट्टायम में मिला। स्थानीय मीडिया के मुताबिक केविन के शव पर धारदार हथियारों से हमले के निशान हैं। केविन के पिता का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या लड़की पक्ष के परिवार वालों ने करवाई है। 

हत्यारे बेटे ने की जमानत की मांग, कहा- 'मैंने अपनी मां को खून इसलिए किया, क्योंकि मैं पागल हूं'

सोमवार 28 मई की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली की शहर से 100 किलोमीटर दूर एक नहर में तैरते हुए शव को देखा गया है। लाश की पहचान के बाद पता चला यह केविन का ही शव था। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फौरन जांच करते हुए इस केस का खुलासा कर दिया कि मामला हॉरर किलिंग है। केविन की हत्या लड़की के भाई और उसके साथियो ने की है। वहीं केविन के पिता की गुहार ना सुनने वाले पिता तो सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के एसपी पर भी एक्शन लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीएम ऑफिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार स्पेशल टीमें बनाई है। 

लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अब इन सब क्या फायदा। अगर उस सब इंस्पेक्टर ने समय रहते पिता की फरियाद सुन ली होती तो, शायद केविन की जान बच जाती। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Honour killing:kerala dalit murdered after 2 days love marriage police not registering FIR Of kidnapping

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे