समलैंगिक IT प्रोफेशनल हत्या के आरोप में गिरफ्तार, गे पार्टनर को दूसरे मर्द के साथ बिस्तर में देख किया मर्डर

By भाषा | Updated: November 7, 2018 16:32 IST2018-11-07T16:32:10+5:302018-11-07T16:32:10+5:30

जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वो एमबीए था। अदालत ने आरोपी को नौ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

homosexual it professional killed his gay partner after finding him with other man | समलैंगिक IT प्रोफेशनल हत्या के आरोप में गिरफ्तार, गे पार्टनर को दूसरे मर्द के साथ बिस्तर में देख किया मर्डर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

मुंबई के उपनगर बांद्रा में 25 वर्षीय व्यक्ति को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में रविवार (तीन नवंबर) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने पुरुष साथी के घर पर दोनों को बिस्तर पर साथ देख लिया था।

पुलिस ने मंगलवार (छह नवंबर) को बताया कि आरोपी की पहचान धवल उनादकट के तौर पर हुई है। वह आईटी पेशेवर है जबकि मृतक का नाम पार्थ रावल है। उसने एमबीए किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना बांद्रा पश्चिम के हिल रोड पर उनादकट के साथी के फ्लैट की है।

उन्होंने बताया कि उनादकट ने रावल को अपने साथी के साथ बिस्तर पर देख लिया था जिसके बाद उसने मोमबत्ती रखने का स्टैंड उसके सिर पर मार दिया।

उन्होंने बताया कि उनादकट ने अपने साथी की भी मोबाइल फोन के चार्जर के तार से गला घोंटने की कोशिश की जो इस मामले में शिकायतकर्ता है।

पुलिस ने उनादकट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे नौ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

विवाहिता ने दो नाबालिग बच्चों के साथ की आत्महत्या

जयपुर, सात नवम्बर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने दो नाबालिग बच्चों के साथ एनीकट (तालाब) में कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि काशीपुरा गांव निवासी संतोष बैरवा (30) ने अपनी पुत्री निशा बैरवा (12) और पुत्र देवराज बैरवा (10) के साथ नजदीक के एक एनीकट में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मीणा ने बताया कि एनीकट के पास तीनों की चप्पलें मिली हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाहिता, पति द्वारा घर पर ध्यान नहीं देने और गरीबी के कारण परेशान थी, इसी के चलते संभवतया उसने यह कदम उठाया है।

इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: homosexual it professional killed his gay partner after finding him with other man

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे