Holi 2023: होली में फूहड़ और अश्लील गाना बजाते समय रखे ध्यान, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा!, बिहार पुलिस ने कसेगी नकेल, इलाके में गश्त करेंगे अधिकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2023 15:34 IST2023-02-18T15:33:31+5:302023-02-18T15:34:16+5:30

Holi 2023: अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, वैसे गाने जो सुनने में ‘‘शालीन प्रतीत नहीं’’ होते हैं, उन्हें अश्लील माना जाएगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Holi 2023 Be careful playing obscene songs Bihar Police crack down officers will patrol area patna sasaram gaya ara  | Holi 2023: होली में फूहड़ और अश्लील गाना बजाते समय रखे ध्यान, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा!, बिहार पुलिस ने कसेगी नकेल, इलाके में गश्त करेंगे अधिकारी

सांप्रदायिक बोल वाले गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सलाह दी गई थी।

Highlightsपुलिस कर्मी, पुरुष और महिला दोनों, अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करेंगे।अवधि के दौरान विभिन्न पंडालों पर कड़ी नजर रखेंगे।सांप्रदायिक बोल वाले गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सलाह दी गई थी।

Holi 2023: बिहार पुलिस ने शनिवार को महाशिवरात्रि और तीन सप्ताह बाद होली तक उत्सव जैसा माहौल रहने के मद्देनजर चेतावनी दी है कि ‘‘अश्लील’’ गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, वैसे गाने जो सुनने में ‘‘शालीन प्रतीत नहीं’’ होते हैं, उन्हें अश्लील माना जाएगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

गंगवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस कर्मी, पुरुष और महिला दोनों, अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करेंगे और इस अवधि के दौरान विभिन्न पंडालों पर कड़ी नजर रखेंगे। यह सलाह दी जाती है कि लोग ऐसे गाने बजाने से बचें जो अश्लील हो और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हो।’’

उल्लेखनीय है कि हाल में विशेष शाखा द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें जातिसूचक और सांप्रदायिक बोल वाले गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सलाह दी गई थी। पत्र में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सीवान और भोजपुर जैसे जिलों में इस तरह के गीतों पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिससे अक्सर सामाजिक तनाव पैदा होता है।

राज्य में बोली जाने वाली सबसे लोकप्रिय भाषा भोजपुरी में द्विअर्थी गीत लोगों के लिए असुविधा का कारण बनती है। गंगवार ने कहा, ‘‘अगर आपत्तिजनक गानों के खिलाफ दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है तो पुलिस से संपर्क करने में संकोच नहीं करना चाहिए। विशेष रूप से महा शिवरात्रि और होली के बीच की अवधि के दौरान ऐसी शिकायतों से जल्दी और प्रभावी ढंग से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।’’ 

Web Title: Holi 2023 Be careful playing obscene songs Bihar Police crack down officers will patrol area patna sasaram gaya ara 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे