Hassan murder: 48 वर्षीय कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की, आखिर कौन है सुरक्षित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2024 18:32 IST2024-07-01T18:31:31+5:302024-07-01T18:32:41+5:30

Hassan murder: पुलिस के अनुसार, लोकनाथ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी पत्नी पर कथित तौर पर दो बार चाकू से वार किया।

Hassan murder 48-year-old police constable stabs his wife death outside Superintendent of Police office who is safe after all | Hassan murder: 48 वर्षीय कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की, आखिर कौन है सुरक्षित

सांकेतिक फोटो

Highlightsसुरक्षाकर्मियों को देखकर वह मदद के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दौड़ीं। ममता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Hassan murder: हासन में एक 48 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर सोमवार को अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। कांस्टेबल की पत्नी पारिवारिक विवाद को लेकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां शहर के एक पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल लोकनाथ और उनकी पत्नी ममता के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा जारी था। पुलिस के अनुसार, लोकनाथ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी पत्नी पर कथित तौर पर दो बार चाकू से वार किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को देखकर वह मदद के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दौड़ीं। ममता को देखकर दो पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए दौड़े, जबकि अन्य ने कांस्टेबल को उनके पास पहुंचने से रोका।’’ पुलिस ने बताया कि ममता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। हासन की पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता एम.एस. ने कहा, ‘‘परिवार के दावे के अनुसार, लोकनाथ और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद था और यह संदेह जताया जा रहा है कि विवाद का कारण भूमि मुद्दा था। इस मुद्दे के संबंध में पहले कोई प्राथमिकी या कोई याचिका किसी पुलिस स्टेशन में नहीं आई है।’’ 

Web Title: Hassan murder 48-year-old police constable stabs his wife death outside Superintendent of Police office who is safe after all

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे