रोहतक: गुरुकुल में 6 छात्रों के साथ यौन शोषण से खलबली, सीनियर्स पर लगा आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 27, 2018 10:49 IST2018-08-27T10:49:17+5:302018-08-27T10:49:17+5:30

पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू करते हुए सभी छात्रों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज गया है। 

Haryana Rohtak Six students of a Gurukul in sexual harassment allege sodomized by their seniors | रोहतक: गुरुकुल में 6 छात्रों के साथ यौन शोषण से खलबली, सीनियर्स पर लगा आरोप

रोहतक: गुरुकुल में 6 छात्रों के साथ यौन शोषण से खलबली, सीनियर्स पर लगा आरोप

चंडीगढ़, 27 अगस्त:  मुजफ्फरपुर और देवरिया जैसे शेल्टर होम कांड के बाद अब हरियाणा के रोहतक से बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां एक  गुरुकुल में छह बच्चों से यौन शोषण किया गया है। यौन शोषण करने का आरोप छात्रों के सीनियर्स पर लगा है। मामले की जांच करने के लिए बाल सुरक्षा अधिकारी गुरुकुल का दौरा सोमवार 27 अगस्त को दौरा कर सकते हैं। पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू करते हुए सभी छात्रों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है। 

गुरुकुल के आचार्य हरिदत्त के मुताबिक इस तरह की घटना उनके गुरुकुल से सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आचार्य का कहना है कि पुलिस  के जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि घटना में कितनी सच्चाई है। उन्होंने आजतक को बताया कि कई बार बच्चे ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि वह यहां से भागकर जा सके। 


वहीं, यहां रहने वाले छात्रों के मुताबिक, यहां इस तरह का काम होता रहता है और इस मसले पर कई बार मैनेजमेंट से भी बात की जा चुकी है। लेकिन उन्होंने अबतक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है। 

इस मामले पर वॉर्डन का कहना है कि यहां इस तरह की कोई घटनाएं नहीं होती है, बच्चे इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि वह यहां से जाना चाहते हैं। ये छात्र मारपीट और छेड़छाड़ को यौन शोषण का रूप दे देते हैं। 

बता दें कि रोहतक में ये गुरुकुल 1991 से चल रहा है। यहां फिलहाल अभी 200 बच्चे हैं। तकरीबन 50 बच्चों पर एक वॉर्डन होता है। इस गुरुकुल में 36 स्टाफ हैं। जिसमें शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल है। 

Web Title: Haryana Rohtak Six students of a Gurukul in sexual harassment allege sodomized by their seniors

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे