पलवल सीरियल हत्याकांड: फट गई है आरोपी नरेश धनकड़ के दिमाग की नस, दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 2, 2018 19:15 IST2018-01-02T18:56:00+5:302018-01-02T19:15:00+5:30

मंगलवार रात दो बजे से चार बजे के बीच हरियाणा के पलवल में छह लोगों की हत्या कर दी गयी।

Haryana Palwal Serial Murder: Accused Naresh Dhankar has brain haemorrhage, referred to Delhi Hospital | पलवल सीरियल हत्याकांड: फट गई है आरोपी नरेश धनकड़ के दिमाग की नस, दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर

पलवल सीरियल हत्याकांड: फट गई है आरोपी नरेश धनकड़ के दिमाग की नस, दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर

हरियाणा के पलवल में मंगलवार (दो जनवरी) की रात हुई छह हत्याओं के मामले में गिरफ्तार आरोपी नरेश धनकड़ को ब्रेन हेमरेज की वजह से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद गिरफ्तार किए गए भारतीय सेना के पूर्व अफसर धनकड़ का फरीदाबाद के एक अस्पताल में सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन रिपोर्ट के अनुसार धनकड़ के दिमाग की कुछ नसें फटी हुई हैं। धनकड़ की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। 

हरियाणा पुलिस के अनुसार अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी नरेश अजीब-अजीब बातें कर रहा था। धनकड़ पलवल के ओमेक्स सिटी में रहता था। मंगलवार तड़के दो से चार बजे के बीच उसने कथित तौर पर छह लागों की लोहे की राड से मार-मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को पुलिस ने आदर्श नगर कॉलोनी से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला किया। घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

नरेश धनकड़ साल 1999 में इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के रूप में भर्ती हुआ था। सेना से मेडिकल ग्राउंड पर रिटायर होने के बाद कृषि विभाग में एसडीओ पद पर तैनात था। 2008 में नरेश धनकड़ की शादी पलवल निवासी सीमा के साथ हुई थी। शादी के दो साल बाद नरेश का एक बेटा भी हुआ। जो अभी 8 साल का है। 

परिजनों के मुताबिक नरेश और उसकी पत्नी सीमा में शादी के 5 साल बाद विवाद होने लगा था। जिसके बाद नरेश को छोड़कर पत्नी सीमा मायके चली गई थी वो भी अपने बेटे को साथ लेकर। हालांकि दोनों के बीच अभी कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है। ये दोनों पति-पति अभी भी अलग-अलग रहते हैं। 

नरेश के एक भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उसको पुलिस से काफी नफरत थी और पत्नी सीमा के छोड़ जाने के बाद नरेश काफी अलग-अलग सा रहने लगा था। वह हमेशा गुस्से में रहता था। परिजनों ने यह भी बताया कि पत्नी सीमा नरेश को अक्सर धमकाती रहती थी, उसे बोलती थी कि तूझे पागल बना दूंगी। धनकड़ के भाई ने यह भी बताया कि नरेश का दिमागी हालात सही नहीं है। उसका मुरादनगर के डॉक्टरों से इलाज चल रहा है। 

Web Title: Haryana Palwal Serial Murder: Accused Naresh Dhankar has brain haemorrhage, referred to Delhi Hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे