Haryana Hooch Tragedy: दीपावली से पहले यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब पीने से 18 की मौत, कई घर में बुझे 'चिराग', एक्शन में सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2023 09:46 PM2023-11-11T21:46:54+5:302023-11-11T21:47:46+5:30

Haryana Hooch Tragedy: पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई। इससे पहले, यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हो गई थी।

Haryana Hooch Tragedy Before Diwali 18 died drinking poisonous liquor in Yamunanagar and Ambala lamps extinguished in many houses government in action | Haryana Hooch Tragedy: दीपावली से पहले यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब पीने से 18 की मौत, कई घर में बुझे 'चिराग', एक्शन में सरकार

सांकेतिक फोटो

Highlightsअब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।मामले में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana Hooch Tragedy: हरियाणा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई। इससे पहले, यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हो गई थी।

यमुनानगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने शनिवार को कहा, ‘‘ हमारे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। ’’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित किया है।’’

हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में हुई ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है।

इस मामले की जांच के लिए यमुनानगर पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है। इस बीच, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Haryana Hooch Tragedy Before Diwali 18 died drinking poisonous liquor in Yamunanagar and Ambala lamps extinguished in many houses government in action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे